सोने चांदी की कीमतों में आज दिखी तेजी,60000 के पार पहुंचा सोना,देखिए ताजा रेट
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 24 मार्च, 2023 को सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है. सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 69 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59192 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 69368 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 58637 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 59192 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 58955 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 54219 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44394 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 34627 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 69368 रुपये की हो गई है.
शुद्धता बुधवार शाम के दाम गुरुवार सुबह के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 58637 59192
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 58402 58955
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 53712 54219
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 43978 44394
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 34303 34627
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 68221 69368
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.