24 HOURS CCTV CAMERA ऐसा कैमरा जो 24 घंटे रखेगा आप पर नजर तो जल्दी कीजिये और लगाए अपने ऑफिस या घर में ये सीसीटीवी कैमरा
24 HOURS CCTV CAMERA
अब हर कोई अपने घर और ऑफिस या अन्य जगह पर अपनी सेफ्टी के लिए सीसीटीवी कैमरा का उपयोग करने लगे है। आज के समय में सीसीटीवी कैमरे का होना जरुरी हो गया है। अगर आप भी चोरी होने के दर से घबरा जाते हो और अपने घर ,ऑफिस को अकेले छोड़ नहीं सकते हो तो आपके लिए ये 24 घंटे सीसीटीवी बहुत जरुरी है। आजकल हर जगह चोरी वगेरा की खबर ज्यादा सुनने में आती है तो अब आपको इस सीसीटीवी कैमरे को लगा के चिंता से मुक्त हो सकते है। यह कैमरा अंधेरे में भी पूरी घटना को कैप्चर कर लेता है।
जानिए इस सीसीटीवी कैमरा की खासियत
इस सीसीटीवी कैमरा की बात करे तो यह 24 घंटे चलता है। इसे एक बार अपने घर या ऑफिस किसी भी जगह लगा लेने के बाद आप इंटरनेट की सहायता से अपने स्मार्टफोन में भी देख सकते है। साथ ही यह कैमेरा कोई भी हुयी एक्टिविटी को तुरंत रिकॉर्ड कर लेता है। इस सीसीटीवी होने के कई फायदे है ,इस कैमरा से कोई भी चोर चोरी करने से खबरायेगा।
यह एक नाइट विजन कैमरा है। अगर चोर रात अंधेरे में भी आता है, तो यह चोरी की घटना को रिकॉर्ड कर लेगा। यह एक वाई-फाई इनेबल्ड जासूसी कैमरा है। जिसे वाई-फाई से कनेक्ट करके कहीं से भी चलाया जा सकता है। इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसका साइज यूएसबी से भी छोटा है। अगर आप इस कैमरे को खरीदते हैं, और कैमरा पसंद नहीं आता है, तो 7 दिनों के अंदर वापस किया जा सकता है।
जानिए इस सीसीटीवी कैमरा की कीमत
आप यह सीसीटीवी कैमरा ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर JRONJ जासूसी कैमरे को खरीद सकते है। इसकी रियल कीमत 2,999 रूपए है। इसमें आपको 40% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,789 रूपए हो जाती है। इसे यूएसबी में आसानी से चार्जिंग के लिए फिट किया जा सकता है। इसमें मोशन डिडेक्शन, लूप रिकॉर्डिंग, AI ह्यूमन डिडेक्शन के साथ रियर टाइम सर्विलांस दिया गया है। इसके कैमरे के जरिये 30 fps पर 1920/1080 पिक्सल वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
TABLE ALARM CLOCK स्टाइलिश और शानदार अलार्म घडी घर में बढ़ाये शोभा और करे सुबह की नींद को बेहतर
24 HOURS CCTV CAMERA ऐसा कैमरा जो 24 घंटे रखेगा आप पर नजर तो जल्दी कीजिये और लगाए अपने ऑफिस या घर में ये सीसीटीवी कैमरा