Stock market: वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में बिकवाली रही। सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 58909 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 129 अंक गिरकर 17322 पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा गिरावट IT,ऑटो और बैंकिंग शेयरों में रही। निफ्टी बैंक 308 अंक गिरकर 40390 पर बंद हुआ। FMCG और इंफ्रा शेयरों में भी दबाव रहा। वहीं, रियल्टी और सरकारी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी रही। जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में दायरे में कारोबार करते दिखे।
वहीं, मिडकैप 97 अंक गिरकर 30487 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में गिरावट रही। जबकि, सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में दबाव रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 82.59 के स्तर पर बंद हुआ है।
मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, टीसीएस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एमएंडएम आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, बीपीसीएल और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप गेनर रहे। आज लगभग 1540 शेयरों में तेजी रही। 1824 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 141 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
3 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि यूएस 10-ईयर बॉन्ड यील्ड के 4 फीसदी के स्तर को पार करने के साथ ही ग्लोबल मार्केट एक बार फिर बिकवाली वाले मोड में आ गया। हाल में आए नए अमेरिकी आंकड़ों से महंगाई के लंबे समय तक ऊंचे स्तर पर बने रहने के संकेत मिले हैं। इससे बाजार का मूड खराब हो गया है। बढ़ती बॉन्ड यील्ड के चलते विदेशी निवेश भारत से बाहर निकल रहा है। एफआईआई लगातार छठे दिन भारतीय बाजार में बिकवाली करते दिखे हैं। हालांकि आज के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में कुछ मजबूती जरूर दिखाई है।
शेयरखान के जतिन गेडिया की राय
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि आज निफ्टी कमजोरी के साथ खुला। कारोबारी दिन के बढ़ने के साथ ही कमजोरी भी बढ़ती गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 129 अंक गिरकर बंद हुआ। कल की तेजी के बाद बाजार में नई खरीदारी नहीं दिखी। आज निफ्टी कल के 17345 पर स्थित दिन के निचले स्तर के भी नीचे बंद हुआ। ये बाजार में कमजोर कायम रहने के संकेत हैं।
अब निफ्टी के लिए 17336 –17300 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। उम्मीद है कि निफ्टी इस सपोर्ट को बनाए रखेगा और यहां से इसमें बढ़त देखने को मिलेगी। जतिन गेडिया का मानना है कि निफ्टी एक काउंटर ट्रेंड पुलबैक मोड में है और इस पुलबैक की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के दीपक जसानी का कहना है कि एक दिन की तेजी के बाद आज फिर बाजार में बिकवाली देखने को मिली। एशियाई बाजारों के कमजोर संकेत ने बाजार पर दबाव बनाया। अब निफ्टी को किसी और गिरावट से बचने को लिए नियर टर्म में 17255 के नीचे फिसलने से बचना होगा। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17440-17468 के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिल रहा है।