ADANI INTERPRISES STOCK MARKET शेयर में ज्यादा गिरावट देखने की मिल रही है अडानी इंटरप्राइजेज का हुआ 15 % शेयर कमजोर

Rate this post

ADANI INTERPRISES STOCK MARKET शेयर में ज्यादा गिरावट देखने की मिल रही है अडानी इंटरप्राइजेज का हुआ 15 % शेयर कमजोर

ADANI INTERPRISES STOCK MARKET

अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ वैसे तो 12 फीसदी हो गया था ,लेकिन फिर भी अडानी से इसे वापस लेने का फैसला कर लिया है। हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनीयो के शेयरो में भारी बिकने वाली है ,इसके बाद भी अडानी इंटरप्राइजेज का एफपीओ वापस ले लिया गया है। जिन निवेशकों ने इसके लिए पैसा लगाया था उस सभी का पैसा वापस किया जायेगा। गौतम अडानी ने इस फैसले को विस्तार रूप में एक विडिओ में बताया है।

Share Market Update 9
ADANI INTERPRISES STOCK MARKET शेयर में ज्यादा गिरावट देखने की मिल रही है अडानी इंटरप्राइजेज का हुआ 15 % शेयर कमजोर

 

कितने प्रतिशत शेयर में आयी गिरावट

Adani Enterprises के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। यह बुधवार के बंद भाव 2135 रुपये के मुकाबले 1815 रुपये तक (15%) कमजोर हुआ। यह 5 दिनों में करीब 40 गुणा टूट गया है। 31 जनवरी को कंपनी का 112 गुणा सब्स्क्राइब होकर बंद हो गया था। नॉन इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 3.32 गुना या 332 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है। वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल के लिए रिजर्व हिस्‍सा 126 फीसदी तो रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 12 फीसदी भरा। कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा भी 53 फीसदी भरा था।



सबसे पहले निवेशकों का हक

अडानी इंटरप्राइजेज का कहना है की एक शेयरो की कीमत गिर चुकी है तो इसके बाद नैतिक रूप से एफपीओ के साथ जाना ठीक नहीं है। इसी बात पर गौतम अडानी ने कहा है की मेरे निवेशकों का हिट सबसे पहले होना चाहिए ,इसके बाद बाकि सब दूसरे नंबर पर हो। अडानी ने अपने निवेशकों के भारी नुक्सान को देखते हुये कंपनी ने इसे वापस ले लिया। इस निर्णय से हमारी किसी भी भविष्य की योजना पर असर नहीं पड़ेगा। हम अपनी योजनाओं को समय पर पूरा करेंगे।

images 2023 02 01T170942.903
ADANI INTERPRISES STOCK MARKET शेयर में ज्यादा गिरावट देखने की मिल रही है अडानी इंटरप्राइजेज का हुआ 15 % शेयर कमजोर



 

गौतम अडानी ने कहा कि हमारी बैलेंस शीट अभी  भी मजबूत है। EBITDA और कैश फ्लो भी बहुत अच्छी स्थिति में है।  हम हमेशा से ही अपने कर्ज की सभी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं।  बाजार में स्थिरता आने के बाद हम अपनी पूंजी बाजार रणनीति की समीक्षा करेंगे। हमारा ईएसजी पर खास फोकस है।

ALSO READ –

Adani Group: अडानी ग्रुप की कंपनियों के इन बॉन्ड्स में हुई बड़ी गिरावट, इसी हफ्ते चुकाने हैं 3.5 करोड़ डॉलर

ChatGPT Ped Version 42 Dollar आ गया है ChatGPT का नया वर्जन जाने लगभग कितनी होंगी इसकी कीमत ,कितने का लेना होंगा प्लान

बजट के बाद आज इन राज्यों मे Petrol-Diesel का नया रेट हुआ जारी,जाने ताज़ा रेट

SAWADHAN THESE 5 APP अगर आपके फ़ोन में है ये 5 एप्प तो हो सकता है आपको खतरा,तुरंत करे इसे डिलीट नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद

Life Insurance Corporation Schem इस स्किम से जुड़ने पर मिल रहा है ग्राहकों को लाखो का फायदा तो जल्द उठाये इसका फायदा



Leave a Comment