अदाणी ग्रुप ने करीब 7,374 करोड़ रुपये (901 मिलियन डॉलर) के शेयर आधारित कर्ज का समय से पहले भुगतान किया है। विवादों का सामना कर रहे भारतीय ग्रुप ने मंगलवार 7 मार्च को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। यह कदम ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर आधारित कर्ज को कम करने के प्रमोटरों के वादे के मुताबिक है।
अरबपति उद्योगपित गौतम अदाणी की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप के कर्ज के ऊंचे स्तर पर हाल ही में एक अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म ने सवाल उठाए थे। साथ ही उसने अदाणी ग्रुप पर विदेशी टैक्स हैवन देशों के गलत इस्तेमाल और स्टॉक में छेड़छाड़ की कोशिश का आरोप लगाया था।
अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया था। साथ ही वह रिपोर्ट के बाद से ही कर्ज के स्तर से जुड़ी चिंताओं को कम करने के लिए डेट को कम करने की कोशिश में लगा हुआ है।
ग्रुप ने एक बयान में कहा कि उसके सबसे प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रमोटरों ने 3.1 करोड़ शेयर या 4 फीसदी हिस्सेदारी जारी करेंगे। वहीं अदाणी पोर्ट के प्रमोटरों ने 15.5 करोड़ शेयर या करीब 11.8 फीसदी हिस्सेदारी जारी करेंगे।
वहीं अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन के प्रमोटर इन कंपनियों में 1.2 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी जारी करेंगे।
बयान के मुताबिक, इस भारतीय कारोबारी ग्रुप ने फरवरी में भी ऐसा ही कदम उठाया था और 1.11 अरब डॉलर के कर्ज का समय से पहले भुगतान किया था। मंगलवार के कर्ज भुगतान के साथ, अदाणी ग्रुप अबतक करीब 2.02 अरब डॉलर के शेयर-आधारित कर्ज का भुगतान कर चुका है।