Adani Group : भारतीय अरबपति गौतम अडानी के अपने डॉलर बॉन्ड्स 3.47 करोड़ डॉलर के कूपन पेमेंट इसी हफ्ते चुकाने हैं। ये बॉन्ड्स अमेरिकी शॉर्ट सेलर के फ्रॉड और मार्केट में हेरफेर के आरोपों के बाद चिंताजनक स्तर तक टूट गए हैं। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन को गुरुवार, 2 फरवरी को तीन बॉन्ड्स के लिए 2.47 करोड़ डॉलर का पेमेंट करना है।
इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन लि. को शुक्रवार 1 करोड़ डॉलर का कूपन पेमेंट करना है। इससे पहले बुधवार को अडानी एंटरप्राइजेस ने अपना 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेने यानी रद्द करने का ऐलान किया था।
अडानी की सिक्योरिटीज से दूरी बना रहे ट्रेडर
हालांकि, ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि कंपनी को ये पेमेंट करने के लिए जूझना पड़ेगा, लेकिन ग्रुप के सामने मौजूद मुश्किलों को देखते हुए ट्रेडर्स उससे जुड़ी टेड सिक्योरिटीज से दूरी बना रहे हैं। इसके चलते इनमें से कई सिक्योरिटीज डॉलर की तुलना में 70 सेंट तक नीचे चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई हैं। उदाहरण के लिए, अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के बॉन्ड्स के लगभग 60 फीसदी तक नीचे जाने के संकेत मिले हैं।