Adani Group:संदीप टंडन ने कहा कि जनवरी के अंत तक बाजार के जोखिम उठाने की क्षमता कम होती दिखी है। भारत में दुनिया के दूसरी इकोनॉमी की तुलना में लिक्विडी में कमी आती दिख रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए उनकी कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो की रीबैलेंसिंग की है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की तरफ से जारी किए गए मंथली एनालिटिक्स नोट में साफ तौर पर कहा गया है कि भारत में अब तक क्या बदलाव हुए हैं जिनके आधार पर हमने अपना पोर्टफोलियो रीबैलेंस किया है। अगर आप इसको हमारे एनएवी के साथ जोड़कर देखें तो स्थितियां एकदम साफ हो जाएंगी।
संदीप टंडन ने ये भी कहा कि उनका फंड आंकड़ों पर आधारित है। वे किसी स्टॉक या सेक्टर के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने का समर्थन नहीं करते। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि हम किसी शेयर या सेक्टर या किसी बड़े ग्रुप के नाम या उसके साथ भावानात्मक रूप लगाव के कारण निवेश नहीं करते। बल्कि जिन कंपनियों में वास्तविक ग्रोथ और वेल्थ क्रिएशन की क्षमता होती है, जिनका कैश फ्लो अच्छा होता है। उसी पर दांव लगाते हैं।
अंबुजा सीमेंट में बने अच्छे पैसे
अंबुजा सीमेंट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हालांकि अंबुजा सीमेंट इस समय अडानी ग्रुप की कंपनी है, लेकिन उनकी कंपनी ने इसमें उस समय पैसे लगाए थे जब यह अडानी ग्रुप की कंपनी नहीं थी। जब कंपनी ने इस पर पैसे लगाए थे तो ये स्टॉक 282 रुपये के आसापास चल रहा था। अब तक इसमें काफी अच्छी कमाई हुई है। उसके बाद इसमें क्वांटम की तरफ से बिकवाली भी की गई है। अगर जनवरी-दिसंबर के पोर्टफोलियो पर नजर डालें तो इस अवधि में कंपनी ने तुलनात्मक रूप से अंबुजा सीमेंट पर ज्यादा बिकवाली की है।
अडानी एंटरप्राइज ने भी की बिकवाली, बैंक शेयरों पर लगाया दांव
उन्होंने ये भी बताया कि अक्टूबर 2022 मं क्वांटम ने अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइज ने भी बिकवाली की थी। उन्होंने ये भी कहा कि उनको ऐसा नहीं लगता कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद आई भारी बिकावाली के चलते इस समय अडानी ग्रुप में शेयरों में खरादरी का अच्छा मौका है। अभी इस मुद्दे पर स्थितियां बहुत साफ नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समय क्वांटम को बैंकिंग सेक्टर में निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने हाल ही में हुई बिकवाली से मिले पैसे को बैंकिंग सेक्टर में लगाया है।
बाजार में घबराहट है लेकिन डरने की जरूरत नहीं
संदीप ने आगे कहा कि बाजार में घबराहट है लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। हिंडनबर्ग विवाद का फंडामेंटल डैमेज सामने आने में समय लगेगा। लेकिन चार में दिन में सब ठीक हो जाएगा ये कहना मुश्किल है। अदानी ग्रुप से पैसे निकालकर दूसरी जगह लगाया है। अदानी ग्रुप विवाद के कारण जहां गिरावट आई है वहां निवेश का मौका दिख रहा है। बैंकिंग में अदानी शेयरों की वजह से गिरावट आई है। ऐसे में क्वांटम ने प्राइवेट बैंकों में मिले मौके का फायदा उठाया है। अंबुजा अब भी क्वांटम के पोर्टफोलियो में मुनाफे में है।
बैंकिंग शेयरों में डर का माहौल बेवजह
उन्होंने कहा कह कि हर संकट में कोई मौका जरूर मिलता है। बैंकिंग शेयरों में डर का माहौल बेवजह था। मार्केट में भावनात्मक लगाव की जरूरत नहीं होती। जहां मौके मिलें फायदा उठाने की कोशिश होनी चाहिए। क्वांटम ने ऐसा ही करते हुए बैंकों पर दांव लगाया है। कई लोग बाजार में अपना नैरेटिव चलाते रहते हैं। इससे प्रभावित होने की जरूरत नहीं है।अदानी ग्रुप की वजह से बैंकों में अच्छे मौके मिले हैं।