Adani Group Share:अडानी ग्रुप को लगा भारी चुना,11 लाख करोड़ स्वाहा,शेयरो मे गिरावट जारी

Rate this post

Adani Group Share:अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मंगलवार को अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से सात शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिका की Hindenburg Research ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के खिलाफ एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। उस दिन कंपनी का मार्केट कैप 19.2 लाख करोड़ रुपये था जो अब घटकर 8.2 लाख करोड़ रुपये आ गया है। यानी एक महीने से भी कम समय में ग्रुप के मार्केट कैप में 57 फीसदी गिरावट आई है।

मंगलवार को ग्रुप की तीन कंपनियों अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयरों ने पांच फीसदी का लोअर सर्किट छू लिया। अडानी टोटल गैस का शेयर 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। 23 जनवरी को यह अपने 52 हफ्ते के टॉप 3998.85 रुपये पर था और मंगलवार को इसकी कीमत 878.35 रुपये रह गई। इस तरह इसकी कीमत में करीब 80 फीसदी गिरावट आई है।

मंगलवार अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस के अलावा अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एसीसी (ACC) के शेयरों में भी गिरावट आई। दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स (APSEZ), अडानी पावर (Adani Power) और एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में तेजी आई। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर अपने 52 हफ्ते के टॉप से 61 फीसदी गिर चुका है। इसी तरह अडानी पोर्ट्स का शेयर टॉप से 40 फीसदी नीचे आ चुका है।

गौतम अडानी निवेशकों को भरोसा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनकी कोई तरकीब काम नहीं आ रही है। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी ने अपनी रणनीति बदल दी है। अब उसका जोर आक्रामक तरीके से विस्तार करने के बजाय अपनी वित्तीय स्थिति दुरुस्त करने पर है। ग्रुप ने इस साल 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की बात कही है।

अडानी पोर्ट्स ने सोमवार को एसबीआई म्यूचुअल फंड का 1,500 करोड़ रुपये का बकाया चुका दिया और मार्च तक और 1,000 करोड़ रुपये देने की बात कही है। साथ ही अडानी ग्रुप ने पीटीसी इंडिया (PTC India) के लिए बोली नहीं लगाने का फैसला किया है।

इस बीच अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अमीरों की लिस्ट में 26वें स्थान पर खिसक गए हैं। फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 2.9 अरब डॉलर की गिरावट आई और यह 46.7 अरब डॉलर रह गई है। इस साल उनकी नेटवर्थ में करीब 73 अरब डॉलर की गिरावट आई है।

Hindenburg Research की रिपोर्ट आने से पहले अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 85.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवें नंबर पर हैं।

Leave a Comment