Share Market News

Adani Group Stock: आडवाणी के शेयर ने किया कमाल,1 लाख को बना दिया 72 लाख,आप भी लगाए दाव

4.5/5 - (6 votes)

Adani Group Stock: हिंडनबर्ग विवाद के बाद अब अडानी ग्रुप के शेयर धीरे-धीरे ही सही लेकिन रिकवरी के ट्रैक पर लौट रहे हैं। ग्रुप की कंपनी-अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में भी तगड़ी रिकवरी आई है और इसने 52 वीक लो से 102% तक का रिटर्न दे दिया है। यानी 14 दिन में ही एक लाख का निवेश बढ़कर 2 लाख रुपये हो गया।

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया और यह बीएसई इंडेक्स पर 891.15 के भाव पर पहुंच गया। इस शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर 439.35 रुपये है। बीते 28 फरवरी को शेयर ने इस स्तर को टच किया है। मतलब ये कि एक महीने से भी कम समय, सिर्फ 14 कारोबारी दिन में निवेशकों को 100 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न मिला है। हालांकि, शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 3048 रुपये से अब भी काफी नीचे है। फिलहाल, मार्केट कैप 1,41,161.05 करोड़ रुपये है।

आपको बता दें कि अडानी ग्रीन एनर्जी, ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी है। कंपनी यूटिलिटी-स्केल ग्रिड-कनेक्टेड सोलर और विंड एग्री प्रोजेक्ट का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है। यह बिजली उत्पादन को डीकार्बोनाइज करने पर केंद्रित है।

बीते 2 मार्च, 2023 को अमेरिका में स्थित एक प्रमुख वैश्विक इक्विटी निवेश कंपनी GQG पार्टनर्स ने अडानी पोर्टफोलियो की 4 कंपनियों में निवेश किया था। इसमें से एक अडानी ग्रीन एनर्जी भी है। GQG पार्टनर्स ने अडानी ग्रीन एनर्जी में 55.6 मिलियन हिस्सेदारी 2,806 करोड़ रुपये में लगभग 504.60 रुपये प्रति शेयर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button