Adani:अदाणी पॉवर 186.75 रुपये, अदाणी ट्रांसमिशन 819.90 रुपये, अदाणी ग्रीन एनर्जी 619.60 रुपये, अदाणी टोटल गैस 861.90 रुपये और अदाणी विल्मर 461.15 रुपये के भाव पर हैं। ये सभी स्टॉक्स 5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर हैं यानी कि इनके कोई सेलर्स आज मार्केट में नहीं हैं।
ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 2.83 फीसदी के उछाल के साथ बीएसई पर 2039.05 रुपये, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 699.70 रुपये, एनडीटीवी 1.30 फीसदी के उछाल के साथ 234.00 रुपये, एसीसी (ACC) 0.42 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 1873.50 रुपये और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 0.75 फीसदी मजबूत होकर 388.45 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।
कर्जों की समय से पहले चुकता करने की स्ट्रैटजी कारगर
मंगलवार को अदाणी ग्रुप ने जानकारी दी कि उसने 7399.96 करोड़ रुपये के कर्ज (90.1 करोड़ डॉलर) को समय से पहले चुकता कर दिया। यह कर्ज शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था। इससे पहले फरवरी में भी कंपनी ने 111 करोड़ डॉलर (9116.49 करोड़ रुपये) के कर्ज का समय से पहले पेमेंट कर चुकी है। अदाणी ग्रुप अब तक शेयरों को गिरवी रख कर लिए गए 202 करोड़ डॉलर (16590.37 करोड़ रुपये) के कर्ज को समय से पहले चुका है।
इस महीने की शुरुआत में अदाणी ग्रुप में अमेरिकी इनवेस्टमेंट कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने 187 करोड़ डॉलर का भारी निवेश किया था। ब्लॉक डील के जरिए जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों की खरीदारी की थी। जीक्यूजी ने अदाणी ग्रुप में 15446 करोड़ रुपये का निवेश किया था जिसमें से 5460 करोड़ रुपये अदाणी एंटरप्राइजेज में, 5282 करोड़ रुपये अदाणी पोर्ट्स में, 1898 करोड़ रुपये अदाणी ट्रांसमिशन में और 2806 करोड़ रुपये अदाणी ग्रीन एनर्जी में निवेश किया था।