Adani Group News :अदानी ग्रुप को मिली बड़ी राहत,NSE के द्वारा दो कंपनियों पर लिया गया यह बड़ा फैसला

Rate this post

Adani:अडानी ग्रुप (Adani Group) की दो कंपनियों को एनएसई (NSE) से बड़ी राहत मिली है। स्टॉक एक्सचेंज एनएसई ने अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में एक्सचेंज ने अडानी ग्रुप के तीन शेयरों को एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) में रखा था।

एक्सचेंज ने अत्यधिक अस्थिरता को रोकने के लिए इन शेयरों को निगरानी में रखा था। ये शेयर अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स थे। शॉर्ट टर्म एएसएम फ्रेमवर्क वाले शेयरों में ट्रेडिंग के समय निवेशकों को इंट्राडे ट्रेंडिंग के लिए भी 100% अपफ्रंट मार्जिन का भुगतान करना होता है।

निवेशकों के अडानी से रिश्तों की हो रही जांच
एडिशनल सर्विलांस (Additional Surveillance) सेबी और एक्सचेंजों की बाजार की अखंडता और निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए की गई पहलों का हिस्सा है। बाजार नियामक सेबी एफपीओ के कुछ निवेशकों का गौतम अडानी से लिंक की भी जांच कर रही है। अमेरिका के शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से शेयर मार्केट में बियर्स (मंदड़िए) अडानी के शेयरों को गिराने में लगे हैं। 25 जनवरी के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेशकों के 100 अरब डॉलर नष्ट हो गए हैं। शेयरों में बड़ी गिरावट के चलते गौतम अडानी को 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेना पड़ा था।

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी अडानी ग्रुप के कई शेयर टूटे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.15 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल का शेयर लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ। वहीं, अडानी विल्मर और एनडीटीवी के शेयर में आज गिरावट दर्ज हुई। इसके अलावा अडानी पोर्ट का शेयर मामूली बढ़ते के साथ बंद हुआ।

Leave a Comment