Adani:अदानी को फिर लगा बड़ा झटका:24 घंटे के अंदर 8.21 बिलियन का हुआ अदानी को नुकसान, देखिए यहां पर ताजा 5 अमीरों की लिस्ट
Adani:भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी दुनिया के टॉप 10 रईसों की सूची से बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक अडानी ग्रुप के प्रेसिडेंट गौतम अडानी की नेटवर्थ में पिछले 24 घंटों के दौरान 8.21 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। साथ ही अडानी को साल दर साल के हिसाब से 36.1 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
कितनी है अडानी की नेट वर्थ
गौतम अडानी की नेटवर्थ 84.4 बिलियन डॉलर है। मौजूदा वक्त में 189 बिलियन डॉलर की कुल नेट वर्थ के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क दूसरे तो अमेजन के सीईओ जेफ बेजोफ तीसरे पायदान पर बरकरार हैं। बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स 500 सबसे धनी लोगों की डेली रैंकिंग तैयार करता है। न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन की समाप्ति पर ये आंकड़े अपडेट किए जाते हैं।
मंगलवार को जारी रही अडानी ग्रुप के शेयरों की बिकवाली
मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। अडानी टोटल गैस के शेयरों में मंगलवार को 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं अडानी इंटरप्राइजेज के सेयर सुबह के कारोबार में 2 फीसदी ऊपर पर कारोबार कर रहे थे। अडानी समूह की दस कंपनियों के मार्केट वैल्युएशन में लगभग 75 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है।
टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अडानी
दुनिया के टॉप 10 रईसों की बात करें तो अडानी अब इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं। अडानी फिलहाल सबसे बड़े अमीरों की लिस्ट में 11वें पायदान पर खिसक गए हैं। वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी मुकेश अंबानी 12वें पायदान पर हैं। अगर टॉप 5 अमीरों की बात करें तो पहले नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट काबिज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क हैं। तीसरे नंबर पर बेज बेजोस का नंबर आता है तो वहीं चौथे नंबर बिलगेट्स और पांचवे पर वारेन बफेट का नाम है।