Best Insurance Premium जानिए बेहतर पॉलिसी के बारे में जिसमे आप कम पैसो में भी ले सकते है बिमा पॉलिसी

Rate this post

Best Insurance Premium जानिए बेहतर पॉलिसी के बारे में जिसमे आप कम पैसो में भी ले सकते है बिमा पॉलिसी

Best Insurance Premium

पिछले कुछ सालो में इंश्योरेंस प्रीमियम काफी महंगा हो गया है। खरीदारों को महंगी इंश्योरेंस प्रीमियम ने कंट्रोल करने के तरीकों को तलाशने पर मजबूर किया। इसे नियंत्रण करने का एक तरीका निकाला गया है कि पॉलिसी रिनुअल के दौरान इंश्योरेंस प्रीमियम पर सलाह-मशवरा करना चाहिए। इंश्योरेंस पॉलिसी रिनुअल करते समय सही रणनीति अपनाने से पैसे की बचत और प्रीमियम में राहत मिल सकती है। इंश्योरेंस प्रीमियम को कैसे घटाया जाए उसके लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं। 


1505268 life insu
Best Insurance Premium जानिए बेहतर पॉलिसी के बारे में जिसमे आप कम पैसो में भी ले सकते है बिमा पॉलिसी

 

पॉलिसी रिनुअल से पहले करे ये काम

पॉलिसी रिनुअल से पहले बाकि की स्कीमों को कम्पेयर करना चाहिए। इश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को कम्पेयर करने के लिए ढेर सारे ऑनलाइन टूल उपलब्ध होते हैंं ये ऑनलाइन टूल्स आपके द्वारा खरीदे गए इंश्योरेंस पॉलिसी और बाजार में उपलब्ध पॉलिसी को कम्पेयर करके जरूरी जानकारी देने में मदद करते हैं। आप उन ऑनलाइन टूल की मदद से मौजूदा और दूसरे कंपनियों द्वारा ऑफर किए गए पॉलिसी के फीचर, प्रीमियम जैसे कई जरूरी जानकारियों को आपस में कम्पेयर कर सकते हैं।


इंश्योरेंस पॉलिसी का टेन्योर समाप्त होने से पहले रिनुअल करा लें। ऐसा करके आप इंश्योरेंस कवर के कई फायदों में से एक एक नो क्लेम बोनस (NCB) स्कीम का हासिल कर लेते हैं। हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर कंपनियां नो क्लेम बोनस के रुप में रिवार्ड देकर के बीमा कवर के दायरे को बढ़ाती हैं। वहीं कार इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम में डिस्काउंट के रुप में नो क्लेम बोनस का लाभ देती हैं।

LIC 1 16316791824x3 1
Best Insurance Premium जानिए बेहतर पॉलिसी के बारे में जिसमे आप कम पैसो में भी ले सकते है बिमा पॉलिसी

 

एक्टिव लाइफ बेनिफिट

आज के समय में हर कोई अपना बिना पॉलिसी बना कर रखता है। खुशहाल जीवन जीने के लिए कई लोग परिवार के सभी सदस्यों के नाम हेल्थ इंश्योरेंस का कवर खरीदते हैं। ऐसे पॉलिसी होल्डर को कुछ बीमा कंपनियां पॉलिसी के रिनुअल पर प्रीमियम में छूट की पेशकश करती हैं। अगर अपनी फिटनेस को लेकर आप काफी सजग हैं, तो बीमा कंपनी से इस तरह के डिस्काउंट के बारे में पूछ सकते हैं और डिस्काउंट ऑफर मौजूद होने पर हेल्थ इंश्योरेंस रिनुअल कराने के लिए प्रीमियम भुगतान करते समय छूट का लाभ पा सकते हैं। बिमा पॉलिसी हर किसी को करना चाहिए यह फायदेमंद होती है।


also read –

Share Market:भारतीय शेयर मार्केट को पसंद नहीं आया इस साल का बजट,आज इन कंपनियों के शेयर में हुए जोरदार गिरावट

बजट के बाद आज इन राज्यों मे Petrol-Diesel का नया रेट हुआ जारी,जाने ताज़ा रेट

Adani Group:अडानी ग्रुप की कंपनी की वैल्यूएशन मे 65 अरब की हुई कमी,Hindenburg से विवाद से बढ़ गया अडानी की मुश्किले

JIO PREPAID PLAN VS AIRTEL OR VI जिओ आ गया है सबको टक्कर देने एयरटेल और वीआई को भी पीछे छोड़ दिया जिओ ने

Life Insurance Corporation Schem इस स्किम से जुड़ने पर मिल रहा है ग्राहकों को लाखो का फायदा तो जल्द उठाये इसका फायदा

 

 

 

Leave a Comment