BSNL Plans: कोरोना महामारी के बाद से वर्क फ्रॉम होम के चलन में तेजी आई है। ऐसे में बहुत से लोग हैं, जिनके पास डेटा की खपत बढ़ गई है। अगर आपको भी मोबाइल में डेटी की जरूरत ज्यादा है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लॉन्च किया है।
कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए कम कीमत यानी अर्फोडेबल कीमत में शानदार प्लान्स मौजूद हैं। कंपनी के पास कुछ ऐसे प्लान भी हैं। जिनमें रोजाना 5GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही 84 दिन की लंबी वैलिडिटी भी मिलती है।
टेलीकॉम कंपनियों के बीच सस्ते प्लान को लेकर लगातार कॉम्पटिशन बना हुआ है। ऐसे में और इसलिए ग्राहक भी कंफ्यूज़ रहते हैं कि कौन सा प्लान रिचार्ज लिया जाए। आमतौर पर लोग कम दाम में ज्यादा फायदे वाले प्लान की तलाश में रहते हैं। ऐसे में हम आपको सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के काफी सस्ते और किफायती प्लान के बारे में बता रहे हैं।