आज सीमेंट के शेयरों ने लोगों को किया मालामाल,कल इन शेयरों में दिख सकती है तेजी,जानिए क्या कहते हैं experts

Rate this post

बाजार में आज सीमेंट शेयरों का जलवा है। क्यों दौड़ रहे हैं सीमेंट शेयर इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि एंटीक रिसर्च की एक रिपोर्ट ने सीमेंट शेयरों में जोश भर दिया है। इस रिपोर्ट में कह गया है कि देश में सीमेंट कीमतें 15 रुपए प्रति बैग तक बढ़ीं हैं। 3-4 महीने के बाद सीमेंट कीमतें में बढ़त देखने को मिली है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण और पश्चिम भारत में कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। सीमेंट कीमतों में बढ़त पूरे सेक्टर के लिए पॉजिटिव ट्रिगर का काम कर रहा है। सूत्रों का ये भी कहना है कि उत्तर, सेंट्रल और पश्चिम भारत के डीलर्स को सीमेंट कीमतों में बढ़त कायम रहने का भरोसा है।

2-7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे सीमेंट शेयर

इस बीच मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) का भी मानना है कि वित्त वर्ष 2023 और वित्त वर्ष 2024 में भारत में सीमेंट की मजबूत मांग देखने को मिलेगी। आउटलुक ने 17 फरवरी को सीमेंट शेयरों में जोश भर दिया। आज के कारोबार में बीएसई पर श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया, अंबुजा सीमेंट्स, रामको सीमेंट्स, जेके सीमेंट, स्टार सीमेंट और सागर सीमेंट्स के शेयर 2-7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं।

मूडीज की इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सीमेंट उत्पादन वित्त वर्ष 2023 और 2024 में लगभग 6-8 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मार्च 2022 को समाप्त वित्तीय वर्ष में भारत में सीमेंट उत्पादन 21 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। रेटिंग एजेंसी का मानना है कि भारत के बुनियादी ढांचे पर बढ़ता निवेश, बड़े पैमाने पर चलाई जाने वाली आवासीय परियोजनाएं और व्यापक आर्थिक विकास सीमेंट की मांग में लगातार तेजी बनाए रखेंगे।

Moody’s का कहना है कि हाउसिंग सेक्टर से बढ़ती मांग सीमेंट की मांग में बढ़त की मुख्य वजह रहेगी। सीमेंट की कुल मांग में 60-65 फीसदी हिस्सेदारी हाउसिंग सेक्टर की ही होती है। इसके अलावा सड़क और इंफ्रा परियोजनाओं की तरफ से भी सीमेंट की भारी मांग आएगी। सीमेंट निर्माताओं की तरफ से किया जाने वाला क्षमता विस्तार भी इस बात का संकेत है कि आगे सीमेंट की मांग में मजबूती देखने को मिलेगी।

सीमेंट बनाने वाली दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा में क्षमता विस्तार घोषणा की है। कंपनी ने छत्तीसगढ़ के हिरमी में और ओडिशा के कटक बढ़ी क्षमता के साथ काम करना शुरू भी कर दिया है। श्री सीमेंट भी वित्तवर्ष 2030 तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 8 करोड़ टन करने की बात कर रही है।

Leave a Comment