Cipla Share Price Today:सिप्ला के शेयर मे आज हुई तगडी गिरावट,लाल निशान पर बंद हुआ आज बाज़ार

Rate this post

Cipla Share Price Today: शेयर बाजार (Stock Market) में आज सुबह से ही तेजी देखी गई। बाजार हरे निशान पर खुला था। बाजार में आज भले ही तेजी रही हो, लेकिन मार्केट खुलने के बाद से सिप्ला के शेयर की कीमतों (Cipla Share Price) में बिकवाली का दबाव देखा गया है। सिप्ला के शेयर आज सुबह गिरावट के साथ खुले। सिप्ला के शेयरों में दिनभर गिरावट देखी गई। एक समय सिप्ला के शेयर एनएसई पर ₹955.25 के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। शेयर सुबह 998 रुपये के स्तर पर खुले थे। इसके बाद से इनमें गिरावट देखी गई। दोपहर तीन बजे के करीब शेयरों का भाव 963 रुपये पर पहुंच गया था। आखिर सिप्ला के शेयरों में गिरावट क्यों आ रही है? इस गिरावट की वजह क्या है? आईए आपको बताते हैं।

सिप्ला के शेयरों में क्यों आई गिरावट

शेयर बाजार के निवेशकों के मुताबिक, सिप्ला स्टॉक में यह गिरावट मुख्य रूप से भारतीय एक्सचेंजों के साथ फार्मा स्टॉक द्वारा हालिया घोषणा के कारण है। कंपनी के शेयर में गिरावट का कारण अमेरिकी हेल्थ रेगुलेटर की ओर से मध्य प्रदेश की पीथमपुर स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण करने के बाद आठ ओवजर्वेशन के साथ ‘फॉर्म 483’ दिया जाना है। कंपनी ने बीते शनिवार को शेयर बाजार को सूचना देते हुए बताया था कि यूएस फूड और ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) की ओर से 6 से 17 फरवरी के बीच कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का करंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (cGMP) के तहत निरीक्षण किया गया था।

इसके बाद कंपनी को यूएसएफडीए से ‘फॉर्म 483’ दिया गया है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को लेकर आठ ओवजर्वेशन दी गई हैं। कंपनी ने आगे कहा कि इसके लिए वे यूएसएफडीए के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Leave a Comment