Closing Bell:8 दिन के लगातार गिरावट के बाद आज बाजार में हुआ बॉउंस बैक,147 पॉइंट चढ़कर आज बंद हुआ निफ़्टी

Rate this post

8 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में बाउंस बैक नजर आया। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी नजर आई। मेटल, बैंकिंग, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। रियल्टी, PSE, ऑटो शेयरों में तेजी नजर आई। एनर्जी, इंफ्रा, FMCG इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए। सेंसेक्स 449 प्वाइंट चढ़कर 59,411 पर बंद हुआ। निफ्टी 147 प्वाइंट चढ़कर 17,451 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी बैंक 429 प्वाइंट चढ़कर 40,698 पर बंद हुआ। वहीं मिडकैप इंडेक्स 467 प्वाइंट चढ़कर 30,584 पर बंद हुआ।

डीलर्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई सबसे ज्यादा खरीदारी

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि डीलिंग रूम्स के सूत्र बता रहे हैं कि SBI के स्टॉक में सबसे ज्यादा दांव लगाने की सलाह डीलर्स ने अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स को लगता है ये 545-550 रुपये तक चढ़ सकता है। इसमें आज शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली है। इसके अलावा डीलर्स ने Gujarat Gas के शेयर में अपने क्लाइंट्स से खरीदारी करवाई है। उनको लगता है कि ये शेयर 520-530 रुपये के स्तर दिखा सकता है।

लगातार 12वें महीने GST वसूली 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार

सरकार के खजाने में जीएसटी ने लगातार बारहवें महीने में बढ़-चढ़कर योगदा दिया। सालाना आधार पर फरवरी GST वसूली 12% बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गई। जबकि फरवरी महीने में IGST वसूली 75,100 करोड़ रुपये रही। वहीं फरवरी SGST वसूली 34,900 करोड़ रुपये रही। जबकि इस साल फरवरी महीने में CGST वसूली 27,700 करोड़ रुपये रही।

ATUL AUTO की बिक्री में 56% की बढ़ोत्तरी

भारतीय ऑटो सेक्टर की एक और दिग्गज कंपनी अतुल ऑटो (ATUL AUTO) ने फरवरी महीने के लिए अपने ऑटो बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिये हैं। कंपनी द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की फरवरी महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 56% बढ़कर 2,125 यूनिट रही। कंपनी की गाड़ियों की बिक्री पिछले साल के फरवरी महीने के कुल बिक्री 1,365 यूनिट से बढ़कर इस फरवरी में 2,125 यूनिट रही।

M&M की घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 30% बढ़ी

दिग्गज ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 30% बढ़ी। जबकि कुल मिला कर ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 26% बढ़कर 25,791 यूनिट रही। कंपनी की गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 8% बढ़कर 58,801 यूनिट रही। हालांकि कुल बिक्री अनुमान से कम रही। फरवरी में कंपनी की गाड़ियों की कुल बिक्री 58,801 यूनिट रही जबकि इसके 64,600 यूनिट रहने का अनुमान था।

TATA MOTORS की घरेलू बिक्री अनुमान से कम

टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) की फरवरी में गाड़ियों की घरेलू बिक्री के आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे। फरवरी कंपनी ने 78,006 यूनिट गाड़ियां बेची जबकि इसके 83,500 यूनिट रहने का अनुमान था। हालांक सालाना आधार पर तुलना करें तो फरवरी में कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। फरवरी में कंपनी की गाड़ियों की घरेलू बिक्री 6% बढ़कर 78,006 यूनिट रही। जबकि सालाना आधार पर फरवरी में कंपनी की गाड़यों की कुल बिक्री 2.5% बढ़कर 79,705 यूनिट रही।

अशोक लीलैंड (ASHOK LEYLAND) ने फरवरी में अपनी गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिये हैं। फरवरी में कंपनी की गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 18,571 गाड़ियां रही। कंपनी की एलसीवी की बिक्री में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। हालांकि सालाना आधार पर फरवरी में कंपनी का एक्सपोर्ट 1376 गाड़ियों से घटकर 1003 गाड़ियां रहा।

मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बिक्री में इजाफा

मारुति ने फरवरी में अपनी गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिये हैं। फरवरी में कंपनी की गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 1.64 लाख गाड़ियों से बढ़कर 1.72 लाख गाड़ियां रही। इस तरह कंपनी की गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। हालांकि सालाना आधार पर फरवरी में कंपनी का एक्सपोर्ट 28.36% घटकर 17,207 गाड़ियां रहा।

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत के 2023 के लिए ग्रोथ अनुमानों को बढ़ा दिया है। मूडीज ने अनुमान दिया है कि साल 2023 में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ 5.5 फीसदी रह सकती है. इससे पहले 5 फीसदी का अनुमान दिया गया थाहै। वहीं साल 2024 में 6.5 फीसदी की ग्रोथ संभव है. मूडीज के मुताबिक 2023-24 के बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर में 10 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा है जब 7.5 लाख करोड़ रुपये रखे गए है।इससे जीडीपी को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

गोवा यूनिट को US FDA से 4 आपत्तियां मिली है। गोवा के STERILE & OSD यूनिट को 4 आपत्तियां मिली है। गोवा के प्लांट 1, 2 के लिए आपत्तियां जारी है। US FDA ने 20-28 फरवरी को यूनिट की जांच की थी। गोवा यूनिट के रेवेन्यू, सप्लाई पर असर नहीं है। US FDA से 4 आपत्तियों के साथ फॉर्म 483 जारी है।

ब्लॉक डील के चलते Delhivery का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा टूटा

Delhivery का शेयर आज इंट्राडे में 1.5 फीसदी टूटा है और 339 रुपये के स्तर को छुता नजर आया। खबर है कि Delhivery में 600 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है। इससे पहले 23 फरवरी को III Pte Ltd ने ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेची थी। ये ब्लॉक डील 400 करोड़ रुपये की रही। इस ब्लॉक डील में 335.06 रुपये के भाव पर 1.23 करोड़ शेयर बेचे गए। खबर के बाद शेयर में गिरावट देखने को मिली।

IOC, BPCL, HPCL में 1 फीसदी की आई तेजी

घरेलू और कर्मर्शियल LPG सिलिंडर की कीमतें बढ़ने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में रौनक देखने को मिला। IOC, BPCL, HPCL में 1 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल रहा है। बता दें कि आज की बढ़त के साथ ही घरेलू सिलेंडर की कीमत 1100 रुपये के पार पहुंच गई है। वहीं कमर्शियल इस्तेमाल वाले सिलेंडर की कीमत 2000 रुपये प्रति सिलेंडर के पार पहुंच गई है। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़त अब तक की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त है। गैस सिलेंडर की कीमतों में साल 2014 के बाद की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 10 फीसदी उछला, बाकी ग्रुप शेयरों में भी दिखी तेजी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में दूसरे दिन भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। 10% के उछाल के साथ अदाणी एंटरप्राइजेज वायदा का टॉप गेनर बना है। ग्रुप के कैश वाले सभी शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा है। अदाणी पोर्ट और अंबुजा में भी तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि अदाणी एंटरप्राइजेज को ओडिशा सरकार से कंपनी की सब्सिडियरी को LoI मिला है। Kutrumali बॉक्साइट ब्लॉक के लिए LoI मिला है। मुंद्रा एल्युमिनियम , अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी है ।

फरवरी में STEEL STRIPS 10.3% बढ़ा

3 दिनों की गिरावट के बाद मेटल में बाउंस बैक देखने को मिल रहा है। फरवरी में कुल टर्नओवर सालाना आधार पर 10.3% बढ़कर `350 करोड़ रहा है। फरवरी में ग्रॉस टर्नओवर 10.5% बढ़कर 432 करोड़ रहा है। फरवरी में एलॉय व्हील्स बिक्री 19% बढ़ी है। फरवरी में ट्रैक्टर सेगमेंट बिक्री 52% बढ़ी है।

फोकस में MOIL

मैंगनीज फेरो के कुछ ग्रेड की कीमतें 8% तक बढ़ाई है। EMD की कीमतें 1.95 लाख PMT से 2.6% बढ़कर 2 लाख PMT हुई है।

फोकस में एक्सिस बैंक

एक्सिस बैंक-सिटी बैंक की डील पूरी हुई है। सिटी बैंक के भारतीय कंज्यूमर कारोबार को लेकर डील पूरी की है। भारतीय कंज्यूमर कारोबार का 11,603 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है। सिटी डील से एक्सिस बैंक को 30 लाख कस्टमर मिलेंगे।

Tata Group की 1 अरब डॉलर में Bisleri की स्टेक खरीदने की डील अटकी

टाटा ग्रुप की बिस्लेरी इंटरनेशनल प्राइवेट में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने के लिए चल रही बातचीत अटक गई है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, यह डील वैल्युएशन को लेकर अटकी है। Bisleri International Pvt भारत की सबसे बड़ी बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनियों में से एक है। सूत्रों ने कहा कि बिस्लेरी के ओनर्स इस डील से 1 अरब डॉलर मिलने की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस बातचीत को उस समय झटका लगा जब कंपनियां वैल्युएशन पर राजी नहीं हुईं।

Leave a Comment