Closing Bell: खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि कंज्यूमर गुड्स, IT शेयरों पर दबाव रहा। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिड और स्म़ॉलकैप इंडेक्स आज 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ
सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर हुए बंद
खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि कंज्यूमर गुड्स, IT शेयरों पर दबाव रहा। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिड और स्म़ॉलकैप इंडेक्स आज 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 671.15 अंक टूटकर 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,135.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 176.70 अंक टूटकर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17,412.90 के स्तर पर बंद हुआ।
Adani Enterprises, HDFC Bank, Apollo Hospitals, SBI और HDFC निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं Tata Motors, NTPC, Maruti Suzuki, Britannia Industries और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहे।
GMR AIRPORTS ने BOEING के साथ किया पार्टनरशिप
GMR ने BOEING के साथ पार्टनरशिप किया है। कंपनी ने फाइटर कनवर्जन लाइन शुरू करने के लिए BOEING के साथ पार्टनरशिप करार किया है। कंपनी हैदराबाद में BOEING के साथ फाइटर कनवर्जन लाइन शुरू करेगी।कंपनी पैसेंजर प्लेन को मालढुलाई विमान में कनवर्ट करेगी।
एनएसई पर GMR AIRPORTS का शेयर 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ 39.45 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहाहै। स्टॉक का डे हाई 39.50 रुपये है जबकि डे लो 38.60 रुपये है।
अंजता फार्मा के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी
अंजता फार्मा के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने 1,425 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी शेयर बायबैक पर 315 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी टेंडर रूट के जरिए 22 लाख शेयर्स बायबैक करेगी।
फिलहाल शेयर एनएसई पर 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 1216.50 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
SPANDANA SPHOORTY को फंड जुटाने के लिए मिली मंजूरी
– SPANDANA SPHOORTY ने NCDs के जरिए 125 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली।
– कंपनी PVT PLACEMENT BASIS पर फंड जुटाएगी।
– SPANDANA SPHOORTY का शेयर एनएसई पर 1.50 रुपये यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 559.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
निफ्टी बैंक 2% नीचे फिसला
बाजार में गिरावट बढ़ी है। निफ्टी बैंक 2% नीचे कारोबार कर रहा है। फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 1.25% गिरकर 17,400 के नीचे फिसला है। वहीं निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरा है। निफ्टी IT शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।
10 बजे के आसपास सेंसेक्स 738.09 अंक यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 59,068.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 209.90 अंक यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1734क79.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
PNC Infratech ने बिहार में 2,004 करोड़ रुपये की 2 हाईवे प्रोजेक्ट परियोजनाओं के लिए सबसे कम बोली लगाई
NHAI की ओर से दो हाईवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। दोनों प्रोजेक्ट्स की कुल कीमत 2,004.43 करोड़ रुपए है। दोनों प्रोजेक्ट भारतमाला परियोजना के तहत बिहार में हाइब्रिड एन्युटी मोड में तैयार किए जाएंगे। इन्हें 24 महीने में तैयार किया जाएगा और कंस्ट्रक्शन के बाद 15 साल तक ऑपरेशन की भी जिम्मेदारी भी कंपनी की ही होगी।
फिलहाल स्टॉक 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 292.30 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
BHARTI AIRTEL पर फोकस
– कंपनी की सब्सिडियरी OneWeb ने SpaceX के साथ 40 सैटेलाइट लॉन्च किए है।
– एनएसई पर स्टॉक 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 775.80 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है
IRB Infrastructure Developers ने फरवरी में 27 फीसदी ज्यादा किया टोल कलेक्शन
कंपनी ने फरवरी में 352 करोड़ रुपए का टोल कलेक्शन किया है। पिछले साल समान अवधि में 277.5 करोड़ रुपए के मुकाबले 27% ज्यादा है। प्राइवेट InvIT सब्सिडियरी IRB Infra Trust का टोल कलेक्शन 12.7% ज्यादा यानी 75.52 करोड़ रुपए रहा है।
फिलहाल शेयर एनएसई पर 1.36 फीसदी की बढ़त के साथ 30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट से संकेत कमजोर
आज ग्लोबल संकेत साथ नहीं दे रहे हैं। एशिया में भारी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY करीब 150 अंक फिसला है। अमेरिकी फ्यूचर्स पर चौथाई परसेंट से ज्यादा का दबाव देखने को मिल रहा है। बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते कल US मार्केट 2 परसेंट तक टूट कर बंद हुए थे।
कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन गिरावट
मंदी की चिंताओं से कच्चे तेल में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। कच्चे तेल का भाव 81 डॉलर के करीब पहुंचा है। वहीं सोने में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है।
महाराष्ट्र में ATF पर वैट 7% घटा
महाराष्ट्र के बजट से एयरलाइंस को बड़ी राहत मिली है। ATF पर वैट 25% से घटाकर 18% किया है। वहीं महिलाओं को प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के समय स्टैंप ड्यूटी में 1% की छूट मिलेगी।
‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ कैम्पा की वापसी
देश के ICONIC CAMPA COLA DRINK की जोरदार वापसी हो रही है। रिलायंस ने कैम्पा कोला, लेमन और ऑरेंज फ्लेवर में लॉन्च किया । कंपनी को भरोसा- युवाओं को द ग्रेट इंडियन टेस्ट पंसद आएगा ।
बी गोपकुमार संभालेंगे एक्सिस MF
एक्सिस म्यूचुअल फंड के CEO पद से चंद्रेश निगम हटे । बी गोपकुमार नए बॉस बने। अबतक एक्सिस सिक्योरिटीज को गोपकुमार संभाल रहे थे।