Closing Bell: शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में रौनक देखने को मिला और उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हरे निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिला जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में तेजी आई है। FMCG, ऑटो, फार्मा शेयरों में दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ
शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में रौनक देखने को मिला और उतार-चढ़ाव के बीच बाजार हरे निशान में बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, मेटल, IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिला जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में तेजी आई है। FMCG, ऑटो, फार्मा शेयरों में दबाव रहा। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 355.06 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 57,989.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 114.40 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 17,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
HCL Technologies, Hindalco Industries, UPL, UltraTech Cement और Nestle India निफ्टी के टॉप गेनर हैं। वहीं Eicher Motors, NTPC, Maruti Suzuki, ITC और Asian Paints निफ्टी के टॉप लूजर हैं।
INFOSYS ने Sandwell Council के साथ करार किया
– कंपनी ने Sandwell Council के साथ करार किया है। कंपनी ने यह करार डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म के लिए करार किया है।
फिलहाल शेयर 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
MARUTI SUZUKI ने लॉन्च किया NEW BREZZA S-CNG
– कंपनी ने NEW BREZZA S-CNG लॉन्च किया है।
– NEW BREZZA S-CNG की कीमत 9.14 लाख रुपये से शुरू की गई है।
– 3 वैरिएंट्स में NEW BREZZA S-CNG मिलेगी।
क्रूड में रिकवरी
1 साल के निचले स्तर से क्रूड में रिकवरी देखने को मिली। 2 दिनों में ब्रेंट और WTI 2.50% तक चढ़ा है। ब्रेंट $71.67 के निचले स्तर से $75 तक चढ़ा है। 15 मार्च को ब्रेंट $71.67 के निचले पर पहुंचा है। WTI $65.65 के निचले स्तर से $69 तक चढ़ा था । 15 मार्च को WTI $65.65 के निचले पर पहुंचा था। MCX पर में आज कच्चे तेल का भाव 5,700 के ऊपर निकला है। वहीं कल MCX पर कच्चे तेल की कीमतें करीब 3% तक चढ़ी थी ।