Closing Bell: आज छठ के दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार,सेंसेक्स में दिखा 141 अंक की गिरावट,जानिए कल कैसा रहेगा बाजार

4.6/5 - (29 votes)

Closing Bell: मार्च सीरीज की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी हो रही है। बैंकिंग शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 40259.10 के स्तर पर दिख रहा है। सिर्फ मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.33 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.61 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.28 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.44 फीसदी, मेटल में 0.56 फीसदी, फार्मा में 0.15 फीसदी, पीएसयू बैंक में 0.72 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.62 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी की रियल्टी इंडेक्स भी 0.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

एक्सिस बैंक पर मॉर्गन स्टेनली

एक्सिस बैंक पर मॉर्गन स्टेनली ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए इसका लक्ष्य 1,200 रुपये प्रति शेयर दिया है। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि एक्सिस बैंक के प्रबंधन को उम्मीद है कि 1 मार्च, 2023 तक सिटी का अधिग्रहण पूरा हो जाएगा। बैंक के फ्रेंचाइजी का संरचनात्मक बदलाव अच्छा साबित होगा। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि वित्त वर्ष 24/25 तक एक्सिस बैंक का आरओई 16 फीसदी पर रह सकता है। स्टॉक का वैल्यूएशन 1.5 गुना रहने की उम्मीद है।

शुरुआती कारोबार की जोरदार तेजी के बाद बाजार ऊपर से फिसल गया है। हालांकि सेंसेक्स-निफ्टी अभी भी हरे निशान में बने हुए हैं। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स और ओएनजीसी निफ्टी के टॉप लूजर हैं। मिडकैप ऊपर से करीब 200 अंक फिसला है। निफ्टी बैंक ऊपर से करीब 350 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 90 प्वाइंट फिसला है। निफ्टी 4.15 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 17505 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 24.41अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 59,630.95 के स्तर पर दिख रहा है।

यूएसएफडीए ने अल्केम लैबोरेटरीज की इंदौर इकाई का निरीक्षण बंद किया

जुलाई 2022 में एल्केम लैबोरेटरीज की इंदौर उत्पादन की जांच के बाद यूएसएफडीए ने एक ऑब्जर्वेशन के साथ स्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट ( (EIR) जारी की है। कंपनी ने उस ऑब्जर्वेशन के लिए निर्धारित समय-सीमा के भीतर यूएसएफडीए को एक विस्तृत सुधारात्मक और निवारक कार्रवाई (सीएपीए) योजना पेश की थी। इसके बाद यूएसएफडीए ने अब अल्केम लैबोरेटरीज की इंदौर इकाई का निरीक्षण बंद कर दिया है।

ज़ी एंटरटेनमेंट F&O सेगमेंट से बाहर, 4 फीसदी से ज्यादा टूटा स्टॉक

एनएसई ने ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लि. (ZEEL) को फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट से बाहर दिया है। इस खबर के चलते 24 फरवरी यानी आज के शुरुआती कारोबार में ज़ी एंटरटेनमेंट लि. का शेयर बीएसई पर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 189.70 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि एक महीने में शेयर 15 फीसदी, छह महीने में 28 फीसदी और एक साल में 14 फीसदी कमजोर हो चुका है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच के ZEEL पर दिवालिया की कार्यवाही शुरू करने को राजी होने के बाद यह एनएसई ने ये फैसला लिया है। एनएसई ने कहा है कि फरवरी 2023 कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी पर नए महीने के लिए कोई कॉन्ट्रैक्ट्स जारी नहीं किए जाएंगे। मार्च 2023 और अप्रैल 2023 एक्सपायरीज के सभी मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट्स जारी रहेंगे।

Motilal Oswal ने NMDC पर buy रेटिंग बनाए रखी

Motilal Oswal ने NMDC पर अपनी buy रेटिंग बनाए रखते हुए इस स्टॉक के लिए 155 रुपए का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आगे कंस्ट्रक्शन गतिविधियों को बढ़ने को साथ ही स्टील की मांग बढ़ेगी। इसका फायदा एनएमडीसी को मिलेगा।

एनर्जी और खाद्य सुरक्षा एक बड़ी ग्लोबल चिंता: पीएम मोदी

G20 के FMCBG बैठक को PM मोदी ने संबोधित करते हुए कहा है कि एनर्जी और खाद्य सुरक्षा एक बड़ी ग्लोबल चिंता है। ऊंचे कमोडिटी कीमतों से कई देश संकट में हैं। विश्व के कई देशों के हालात ठीक नहीं हैं। G20 की चर्चा में गरीबों पर खास ध्यान जरूरी है। G20 में वन अर्थ, वन फैमिली का विजन रखा गया है। विकसित देश आर्थिक स्थिरता पर जोर दें। बहुपक्षीय बैंकों को मजबूत बनाने की जरूरत है। महंगे फ्यूल, एनर्जी से अर्थव्यवस्था को संकट है। G20 विश्व को सबसे कमजोर नागरिकों का हित रखना चाहिए।

स्ट्राइड फार्मा की बंगलुरु इकाई को US FDA से EIR मिला

स्ट्राइड फार्मा (STRIDES PHARMA) की बंगलुरु इकाई को US FDA से EIR मिला है। इस इकाई की जांच 5-9 दिसंबर 2022 के बीच हुई थी। इस इकाई को US FDA से VAI भी मिला है।

मार्च सीरीज की शुरुआत बढ़त के साथ

मार्च सीरीज की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में खरीदारी है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी हो रही है। बैंकिंग शेयरों में हो रही अच्छी खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 40259.10 के स्तर पर दिख रहा है। सिर्फ मीडिया को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.33 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.61 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.28 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.44 फीसदी, मेटल में 0.56 फीसदी, फार्मा में 0.15 फीसदी, पीएसयू बैंक में 0.72 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.62 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी की रियल्टी इंडेक्स भी 0.47 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

बाजार की शुरुआत अच्छी

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज बाजार की शुरुआत अच्छी मजबूती के साथ हुई है। ज़ी, सनोफी और आरवीएनएल के शेयर फोकस में हैं। फिलहाल सेंसेक्स 222.55 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 59,828.35 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 58.55 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 17565 के आसपास दिख रहा है।

7 पैसे बढ़कर खुला रुपया

भारतीय रुपया शुक्रवार को 82.74 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 82.67 रुपए प्रति डॉलर पर खुला है।

Leave a Comment