दिग्गज कारोबारी और अदाणी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अदाणी की मुश्किलें धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही हैं। अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अदाणी की संपत्ति 24 जनवरी के बाद लगातार गिर रही थी और वे अमीरों की लिस्ट में 34वें स्थान पर आ गए थे, लेकिन बीते एक हफ्ते से उनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ रही है।
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक गौतम अदाणी की संपत्ति बढ़कर 54 अरब डॉलर हो गई है। पिछले एक हफ्ते में शेयरों में जारी तेजी के बाद अदाणी ने अमीरों की लिस्ट में जोरदार वापसी की है। उनकी नेटवर्थ में तेज इजाफा हुआ है, जिसके बाद अदाणी ने अरबपतियों की लिस्ट में ऊंची छलांग लगाई है।
सुधरी गौतम अदाणी की स्थिति
शेयरों के लगातार गिरने के कारण दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अदाणी 34वें पायदान पर पहुंच गए थे। पिछले एक हफ्ते में उन्होंने इस स्तर से 12 पायदान की छलांग लगाई है। फिलहाल वह 22वें नम्बर पर हैं। उनकी कुल संपत्ति 54 अरब डॉलर पर हो गई है। Bloomberg Billionaires Index के आंकड़ों के मुताबिक, गौतम अडानी की संपत्ति में बीते 24 घंटों में 1.97 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि फरवरी के अंत में उनकी संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई थी।