Market Update

हिंदू नव वर्ष के पहले दिन ही सोने के दाम में हुई बढ़ोतरी,जानिए आज सोना चांदी का ताजा रेट

Rate this post

Gold and Silver Price Today: आज सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav) उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 55,150 रुपये है. बीते दिन 54,950 भाव था. यानी दाम बढ़े हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 59,930 रुपये थी. आज दाम बढ़े हैं.

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55,150 रुपये है. बीते दिन 55,950 भाव था. आज सोने के रेट बढ़े हैं. राजधानी में आज 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम, 60,150 जो कल 59,930 रुपये थी. यानी आज कीमत बढ़ी हैं.

लखनऊ में एक किलो चांदी का भा

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव हुआ है.आज एक किलो चांदी का रेट 72,100. वहीं, ये दाम कल 72,000 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम बढ़े हैं.

गाजियाबाद में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम

गाजियाबाद में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 55,150 रुपये है. बीते दिन 55,950 भाव था. आज सोने के रेट बढ़ गए हैं. 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम, 60,150 जो कल 59,930 रुपये थी. यानी आज कीमत बढ़ी हैं.

जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें

सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button