Google Map Without Internet गूगल मैप को लेकर एक बड़ी खबर अब बिना इंटरनेट के भी चल सकता है गूगल मैप जानिए कैसे
Google Map Without Internet
गूगल मैप का अधिकतर हर कोई यूज़ करता है। गूगल मैप पर सभी रास्तो का मैप होता है। हमें किसी रास्ते का पता नहीं हो तो हम हमेशा गूगल मैप का ही उपयोग करते है। हमारे लिए गूगल मैप बहुत अच्छा है रास्ता बताने के लिए ,पर गूगल मैप को चलाने के लिए इंटरनेट की जरुरत पड़ती थी। ऐसे में कही नेटवर्क नहीं मिल पता था तो कभी डाटा ख़त्म हो जाया करता था ,ऐसे में अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। इससे निपटने के लिए एक शानदार तरीका निकाला गया है। जिससे की आप बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते है।
जानिए कैसे सेटिंग कर सकते है स्मार्टफोन
आज हम बातएंगे की कैसे सेटिंग करे गूगल मैप को बिना इंटरनेट के चलाने में। यह सेटिंग केवल स्मार्टफोन में ही हो सकती है। आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन होता ही है। तो चलिए देखते है क्या करना होंगा अपने स्मार्टफोन में सेटिंग –
1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप एप को खोलना होगा।
2. फिर आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे, यहां आपको Offline Maps पर क्लिक करना होगा।
4. ऑफलाइन मैप्स ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Select Your Own Map पर क्लिक करें।
5. जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको एक बॉक्स में लोकेशन मैप दिखाई देगा, आप जहां जा रहे हैं।
Google Map Without Internet गूगल मैप को लेकर एक बड़ी खबर अब बिना इंटरनेट के भी चल सकता है गूगल मैप जानिए कैसे