अर्ली रिटायरमेंट के लिए एसेट मिक्स होना बेहद जरुरी है। एसेट मिक्स से टारगेट रिटर्न हासिल करना आसान होता है।
हम सभी अपने लिए अर्ली रिटायरमेंट की उम्मीद करते हैं। तेजी से बदलते समय, लाइफ स्टाइल में आ रहे बदलाव और इवॉल्व होती सोच के कारण अब काफी सारे लोग कम उम्र तक पहुंचने से पहले ही रिटायर होना चाहते हैं।
ऐसे में अर्ली रिटायरमेंट प्लान कैसी होनी चाहिए आइए जानते है AnandRathi Wealth Limited के Deputy CEO फिरोज अजीज़ से। अर्ली रिटायरमेंट प्लान कैसी होनी चाहिए इस पर बात करते हुए फिरोज अजीज ने कहा कि अर्ली रिटायरमेंट के लिए सबसे पहले एक उम्र तय करें की आप किस उम्र में अपने लिए रिटायरमेंट चाहते है ताकि आपकी प्लानिंग उसी के आधार पर हो सकें। तय समय के मुताबिक अपने एसेट मिक्स करें । रिटायरमेंट करीब आते ही पोर्टफोलियो में रिस्क को कम करें । इसी समय पर अपने एसेट एलोकेशन में फेरबदल करें।
फिरोज अजीज़ का कहना है कि मंहगाई को देखते हुए अपने टारगेट सेट करना चाहिए। इन्फ्लेशन पोर्टफोलियो रिटर्न को कम कर देती है । इन्फ्लेशन प्रूफ पोर्टफोलियो बनाना जरूरी है। एक टारगेट कॉर्पस सेट करने की जरूरत है। टारगेट कॉर्पस रिटायरमेंट के बाद भी इनकम में मदद करेगा । रिटायरमेंट से पहले ही टारगेट कॉर्पस का एक हिस्सा निकाल दें। हमेशा मौजूदा मंहगाई दर से 1-2% उपर का टारगेट बनाए।
उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि अर्ली रिटायरमेंट के लिए एसेट मिक्स होना बेहद जरुरी है। एसेट मिक्स से टारगेट रिटर्न हासिल करना आसान होता है। हालांकि ये एसेट क्लास मिक्स हर किसी के लिए अलग-अलग हो सकता है।