Hindenburg-Adani Group: 24 जनवरी को आई अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अदानी ग्रुप के मालिक गौतम अदानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ को आधे से भी कम कर दिया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 24 जनवरी को आई थी और अब इस बात को लगभग 1 महीना हो चुका है. 1 महीने में गौतम अदानी की नेटवर्थ 120 डॉलर अरब से घटकर 50 डॉलर अरब हो गई है.
ये आंकड़ा ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक है. इस आंकड़ें को देखें तो 1 महीने के अंदर ही गौतम अदानी की नेटवर्थ आधी से ज्यादा गिर चुकी है. बता दें कि गौतम अदानी की संपत्ति रिपोर्ट से पहले 120 बिलियन डॉलर थी, जो अब घटकर 50 बिलियन डॉलर रह गई है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के आंकड़ें
ब्लूमबर्ग बिलेनियम इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गौतम अदानी की नेटवर्थ 49.1 बिलियन डॉलर रह गई है. ऐसा कहा जाता था कि गौतम अदानी पैसा बनाने में काफी आगे थे.
इस बीच अदानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. बता दें कि 1 महीने में अदानी ग्रुप के शेयरों में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली. नीचे आंकड़ों में जानें में अदानी ग्रुप के शेयर किस हद तक गिरे.