Hot Stocks: आप भी अगर चाहते हैं शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई,तो आज ही पोर्टफोलियो में शामिल करें यह स्टॉक्स

Rate this post

Hot Stocks: 17 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में बजार में तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच जोरदार खींचतान देखने को मिली। अंत में निफ्टी पिछले हफ्ते की क्लोजिंग से करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 17950 के स्तर के आसपास बंद हुआ। फॉलो-अप बाइंग के अभाव के चलते बाजार का ब्रेक आउट का प्रयास असफल होता दिखा है और बाजार गिरकर फिर वहीं आ गया है जहां से इसने शुरुआत की थी। हालांकि बाजार में हाल में दिखे प्राइस एक्शन को सकारात्मक माना जा सकता है। निफ्टी स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर टिका हुआ है। इसके साथ ही इसने दो हफ्तों के कंसोलीडेशन के बाद 18000 की बाधा को पार करने की कोशिश भी की है।

जब तक निफ्टी 17800-17700 के सपोर्ट के ऊपर बना रहेगा। तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। अगर निफ्टी 18000 के ऊपर जाकर तेजी दिखाता है तो इसमें और तेजी आ सकती है। निफ्टी के लिए 18200 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। बाजार में आगे तेजी दिखने की संभावना है। ऐसे में ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे किसी गिरावट को खरीदारी के मौके के तौर पर इस्तेमाल करें।

UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट पर अपनी राय देते हुए एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों के दौरान कुछ ही सीमेंट स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करते दिखे हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट इनमें से एक है। हाल की उठापटक में भी इस स्टॉक ने मजबूती दिखाई है। शुक्रवार को ये शेयर अपने कंसोलीडेशन जोन से बाहर आता दिखा है और डेली चार्ट पर एक बुलिश फ्लैग पैटर्न बनाया है। कीमतों में तेजी के साथ स्टॉक के वॉल्यूम में भी जोरदार बढ़त आई है। इस स्टॉक में वर्तमान भाव पर भी 7170 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 7400 रुपए के ट्रेडिंग लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 4 फीसदी की रिटर्न मिल सकता है।

Manappuram Finance: मन्नापुरम फाइनेंस में समीत चव्हाण की 111.2 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 105.5 रुपए के शॉर्ट टर्म लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह है। समीत को इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में वर्तमान लेवल से 3 फीसदी गिरावट की संभावना दिख रही है। इस स्टॉक में पिछले कुछ महीनों से कमजोरी देखने को मिल रही है। पिछले करीब 3 हफ्तों से ये स्टॉक अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के आसपास अटका हुआ है। शुक्रवार के कारोबार में ये कंसोलीडेशन रेंज से नीचे की तरफ टूटता दिखा है। ये इस स्टॉक में और कमजोरी आने का संकेत है।

Leave a Comment