Income Tax Slabs news 2023 पिछले 10 सालो से स्लैब नहीं बदला है फिर भी लोग भर रहे है कई ज्यादा टैक्स जानिए क्या है कारण
Income Tax Slabs news 2023
हर कोई टैक्स भरता ही है। टैक्स अलग अलग प्रकार के होते है ,घर टैक्स ,इनकम टैक्स जैसे कुछ टैक्स और भी है। हर सभी को इन टैक्स को भरना ही पड़ता है। देश में कुछ टैक्स स्लैब ऐसे हैं जिनमें पिछले 10 सालों से कोई बदलाव नहीं किया गया है। 20 फीसदी और 30 फीसदी का टैक्स स्लैब्स के में आखिरी बार 2013 में बदलाव किए गए थे। फिलहाल 5 लाख रुपये या इससे ज्यादा की आय पर 20 फीसदी टैक्स लगता है और 10 लाख रुपये से ऊपर के इनकम 30 फीसदी टैक्स देना होता है। टैक्सपेयर्स इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जब उनके इनकम को इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट किया जाता है तो उनका ‘रियल’ रेट टैक्स और बढ़ जाता है।
जानिए लोग कितना ज्यादा भरते है टैक्स
हर कोई टैक्स तो भर देता है पर वह यह नहीं सोचता है की उसने कितनी ज्यादा टैक्स भरी है। 10 लाख रुपये का टैक्सेबल इनकम वाला कोई व्यक्ति आज एक्स्ट्रा टैक्स के रूप में 2333 रुपये प्रति महीने का भुगतान करता है। 25 लाख रुपये के टैक्सेबल इनकम पर टैक्सपेयर 15,661 रुपये प्रति माह ज्यादा भुगतान करता है। जबकि अगर कोई आदमी 50 लाख रुपये कमाता है तो वह 37,784 रुपये प्रति माह ज्यादा टैक्स भरता है। 30 फीसदी स्लैब में इन्फ्लेशन एडजस्टमेंट के बिना टैक्सपेयर 42-50 फीसदी की रियल रेट पर कर अदायगी करता है।
पुरानी टैक्स रिजीम करदाताओं को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। हालांकि इससे पता चलता है कि नया टैक्स ब्रेकेट ज्यादातर टैक्स टैक्सपेयर्स को लुभाने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। वैसे देखा जाए तो नई टैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स को टैक्स की इन्फ्लेशन एडजस्टमेंट रेट तक पहुंचने में मदद करता है, लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर करदाता पुरानी व्यवस्था को ही चुनते हैं।
ALSO READ –
Best Insurance Premium जानिए बेहतर पॉलिसी के बारे में जिसमे आप कम पैसो में भी ले सकते है बिमा पॉलिसी
बजट के बाद आज इन राज्यों मे Petrol-Diesel का नया रेट हुआ जारी,जाने ताज़ा रेट