JASUS ALEXA DEVICE ये डिवाइस कर लेता है आपकी हर बात को रिकॉर्ड ,गलती से भी इसे मत रखना अपने साथ जानिए कैसे
JASUS ALEXA DEVICE
आज के टाइम में हर कुछ स्मार्ट हो चूका है। स्मार्ट टेक्नोलॉजी के कारण आजकल अधिकतर काम आपके बोलने से ही हो जाता है। टेक्नोलॉजी इतने आगे बढ़ गयी है जिससे कुछ कामो को हम बैठे ही आसानी से कर सकते है। हम बात कर रहे है एलेक्सा की यह ज्यादातर एप्लायंस एलेक्सा के कण्ट्रोल से चलते है। एलेक्सा आपको जितनी फैसिलिटी देता है उतना ही यह आपके लिए नुकसानदायक भी होता हैं। एलेक्सा आपकी बातो को रिकॉर्ड कर लेता है ,इसलिए इस एलेक्सा को बेडरूम या किसी पर्सनल बाते करते समय अपने साथ नहीं रखना चाहिए।
कैसे काम करता है जासूस एलेक्सा
हर कोई अपनी बाते पर्सनल रखना पसंद करता है। यदि आप अपनी कोई बात किसी से शेयर करते है तो अब इस बात का ध्यान रखे की वह कोई एलेक्सा डिवाइस न लगा हो। एलेक्सा डिवाइस आपकी सभी बातो को रिकॉर्ड करता है और फिर यह अपने सर्वर पर भेज देता है। कई लोगो ने यह अनुभव किया है की जान एलेक्सा के सामने आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे हो या इसे लेने की बात की हो तो कुछ समय बाद ही उनको वह प्रोडक्ट अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर दिखने लग जाता है।
कैसे बचे इस डिवाइस से
अगर आप चाहते है की आपकी बात प्राइवेसी में रखना हो या आपको दर है की एलेक्सा आपकी बात को रिकॉर्ड न कर ले। इसके लिए आपको एलेक्सा डिवाइस का माइक ऑफ कर सकते है इससे आपकी बात कहीं पर भी रिकॉर्ड नहीं हो पाएगी। जब तक एलेक्सा ऑफ नहीं होगा तब तक उसके सारे फीचर्स बन्द नहीं होंगे। डिवाइस के बन्द होते ही उसके सारे फीचर भी बंद हो जाते हैं।
TABLE ALARM CLOCK स्टाइलिश और शानदार अलार्म घडी घर में बढ़ाये शोभा और करे सुबह की नींद को बेहतर