JIO PREPAID PLAN VS AIRTEL OR VI जिओ आ गया है सबको टक्कर देने एयरटेल और वीआई को भी पीछे छोड़ दिया जिओ ने
JIO PREPAID PLAN VS AIRTEL OR VI
टेलिकॉम कंपनी आये दिन कोई न कोई ऑफर्स लेकर आती है इसके चलते इनके बिच कॉम्पिटिशन चल रहा है। हर कंपनियां सस्ते रिचार्ज प्लान पेश करने में जुटी है। ऐसे में जियो ने भी अपना सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। जियो अपने सस्ते प्लान और बढ़िया नेटवर्क के लिए जाना जाता है। शुरुआत में जियो ने दमदार एंट्री की और तब से अभी तक वो एंट्री बरकरार है। कंपनी ने अपने प्रीपेड लाइनअप को और भी मजबूत करते हुए इसमें 2 नए प्लान शामिल किए हैं। इसमें एक प्लान 90 दिनों का है और दूसरा प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है। इन दोनों प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
जिओ का पहला प्लान 30 दिनों का
पहला प्लान 334 रुपए का आता है जिसमें आपको 30 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। ग्राहकों को इस प्लान के साथ 75GB डाटा मिलता है जो पूरे महीने चलता है और साथ ही में अगर हर रोज के हिसाब से देखें तो इसमें ग्राहकों को 2.5GB डाटा दिया जाता है। इस प्लान की बदौलत आसानी से देश भर में कहीं पर भी अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं। इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं।
जिओ का दूसरा प्लान 90 दिनों का
दूसरा प्लान 899 रुपए का है जिसमें आपको 90 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। इस प्लान में कुल 2.25GB डाटा मिलता है. अगर हर रोज के हिसाब से जुड़े तो यह 2.5GB डाटा होता है। इसके साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और हर रोज 100 SMS दिए जाते हैं। साथ ही आपको कंपनी की तरफ से जिओ की फ्री सर्विस भी ऑफर की जाती है।
JIO PREPAID PLAN VS AIRTEL OR VI जिओ आ गया है सबको टक्कर देने एयरटेल और वीआई को भी पीछे छोड़ दिया जिओ ने