Adani Enterprises:क्या इस बार डूब जाएगी अडानी की सारी संपत्ति? जानिए क्या कहते हैं शेयर बाजार के आंकड़े

Rate this post

Adani:आजकल देश दुनिया में हर जगह गौतम अडानी की चर्चा हो रही है। हिंडोन वर्क के द्वारा रिपोर्ट किए जाने के बाद गौतम अडानी की प्रॉपर्टी में काफी कमी आई और अरबपतियों की लिस्ट में शामिल अडानी सीधे 17वें नंबर पर खिसक कर पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि एक समय था जब गौतम अडानी 17वें नंबर पर नहीं बल्कि 22वें नंबर पर पहुंच गए थे लेकिन थोड़ा फिर से चमक उनके शेयरों में दिखने है। हर जगह एक ही चर्चा हो रहा है गौतम अडानी का और उनके लगातार गिरते शेरों को लेकर भी चर्चा हो रहा है।

इस मामले की शुरुआत 25 जनवरी से हुई, जब 24 जनवरी को अमेरिकी फोरेंसिक फाइनेंशियल फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी समूह को लेकर एक रिपोर्ट निकाली. इसी के बाद से अडानी समूह के शेयरों में अंधाधुंध गिरावट शुरू हो गई और एक हफ्ते के अंदर अडानी समूह ने शेयर 50-60% तक गिर चुके हैं.

अडानी की दिन बा दिन काम होती दौलत

हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के साथ-साथ गौतम अडानी की जिंदगी में खलबली मचा दी है. दुनिया के सबसे अधिक धनवान व्यक्तियों की श्रेणी में बहुत नीचे पहुंचा दिया है. आज से लगभग 15 दिन पहले 17 जनवरी को गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 124 बिलियन डॉलर थी और वो अरबपतियों की सूची में तीसरे स्थान पर थे. आंकड़ों से समझते हैं दिन बा दिन कैसे कम हुई अडानी की दौलत..

तारीख कुल संपत्ति लिस्ट में स्थान

17 जनवरी 2023 124 बिलियन डॉलर 3
25 जनवरी 2023 113 बिलियन डॉलर 4
27 जनवरी 2023 92.7 बिलियन डॉलर 6
30 जनवरी 2023 84.4 बिलियन डॉलर 8
31 जनवरी 2023 84.5 बिलियन डॉलर 8
01 फरवरी 2023 72.1 बिलियन डॉलर 14
02 फरवरी 2023 61.3 बिलियन डॉलर 18
03 फरवरी 2023 (कुछ समय के लिए) 59.2 बिलियन डॉलर 22

फिलहाल अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अडानी कुल 61.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 17 स्थान पर काबिज हैं. शुक्रवार को अडानी ग्रुप के कुछ शेयरों में निचले स्तर से अच्छी तेजी देखने को मिली.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या था?

अमेरिका की शार्ट सेलिंग फार्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अडानी ग्रुप के शेयरों में गड़बड़ी हुई है. हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के लेखा-जोखा में धोखाधड़ी का भी जिक्र किया गया है. साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि ये समूह सालों से अपने शेयरों में भी हेर फेर कर रहे है. जिसकी वजह से इस ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी की कुल संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी के शेयरों में भूचाल आ गया है.

अडानी ग्रुप की सफाई के बाद भी हालात नहीं सुधरे

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह की तरफ से बयान आया था कि कंपनी में सब ठीक है. हमें बदनाम करने की साजिश हो रही है. अडानी ग्रुप की कंपनियों के पास पर्याप्त कैपिटल है और समूह अपने लोन का रीपेमेंट समय पर कर रहा है. इन्वेस्टर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसका असर शेयर मार्केट पर नहीं हुआ और शेयरों के दाम गिरना बंद नहीं हुए.

Leave a Comment