सेंसेक्स 632 अंक में गिरावट, निफ़्टी 18,000 से नीचे बंद
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई और BSE Sensex 600 से अधिक अंक गिरकर बंद हुआ। बैंक, आईटी, मेटल और फाइनेंस कंपनियों के शेयर में बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट आई।
तीस शेयर पर आधारित BSE Sensex शुरूआती कारोबार में 243 अंक गिरकर 60,504.30 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 59,938.38 अंक के निचले और 60,809.65 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। अंत में यह 631.83 अंक या 1.04 फीसदी की गिरावट लेकर 60,115.48 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 भी 183.10 अंक या 1.01 फीसदी फिसलकर 17,918.10 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अधिक 6.07 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। साथ ही टाटा स्टील और पावर ग्रिड समेत हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर में भी तेजी रही।
दूसरी तरफ भारती एयरटेल का शेयर 2.92 फीसदी गिर गया। इसके अलावा एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी समेत 22 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद हुए।
इस बीच,अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत गिरकर 79.28 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 203.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।