MOST USEFULL HAIR CARE TIPS अपने बालो को शाइनिंग और मजबूत बनाये रखना है तो इसे जरूर करे ट्राय बहुत फायदेमंद है ये टिप्स

Rate this post

MOST USEFULL HAIR CARE TIPS अपने बालो को शाइनिंग और मजबूत बनाये रखना है तो इसे जरूर करे ट्राय बहुत फायदेमंद है ये टिप्स

MOST USEFULL HAIR CARE TIPS

मानसून के मौसम में स्किन रुखी हो जाती है इसके कारण खुजली और इरिटेशन होने लगती है। ह्युमिडिटी स्कैल्प डैंड्रफ में इजाफा करती है। इसके कारण आपको स्कैल्प में इचिंग की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है।  मॉनसून में मौसम में लगभग सभी लोग बालों और स्कैल्प की हेल्थ को लेकर फिक्रमंद रहते हैं। बारिश का एसिडिक पानी, धूल, उमस और सूरज की हानिकारक किरणों के कारण बालों की हेल्थ (Health) पर बुरा असर पड़ता है।


इसके कारण बालों में डैंड्रफ, इंफेक्शन, खुजली होना और हेयर फॉल (Hair Fall) जैसी कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे में बालों की एक्स्ट्रा केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है। समय रहते ध्यान न दिया जाए तो  बाल डैमेज होने लगते हैं। आज हम आपको कुछ हेयर केयर टिप्स (Hair Care Tips) बता रहे हैं। 

MOST USEFULL HAIR CARE TIPS अपने बालो को शाइनिंग और मजबूत बनाये रखना है तो इसे जरूर करे ट्राय बहुत फायदेमंद है ये टिप्स
MOST USEFULL HAIR CARE TIPS अपने बालो को शाइनिंग और मजबूत बनाये रखना है तो इसे जरूर करे ट्राय बहुत फायदेमंद है ये टिप्स

 

बारिश में बालों में होती है यह परेशानी

इस मौसम में स्किन रुखी हो जाती है। इसके कारण खुजली और इरिटेशन होने लगती है। ह्युमिडिटी स्कैल्प डैंड्रफ में इजाफा करती है। इसके कारण आपको स्कैल्प में इचिंग की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। बारिश के मौसम में आपकी स्कैल्प सीबम का निर्माण करती है, जिसके कारण ऑयल आपकी स्किन में ही चिपका रह जाता है।


ऑयल स्किन में धूल के कण बड़ी आसानी से चिपक जाते हैं। इसकी वजह से बाल बुरी तरह से डैमेज होने

लगते हैं। वहीं,  ह्युमिडिटी की वजह से पसीना ज्यादा आता है और यह ऑयल के साथ मिलकर संक्रमण और खुजली की वजह बनता है। इस सीजन में बालों के झड़ने की समस्या में तेजी से इजाफा हो जाता है।

स्कैल्प में सीबम का निर्माण बढ़ने से आपके बाल बेहद कमजोर होने लगते हैं अगर इनकी सही तरीके से देखभाल न की जाए तो यह टूटने लगते हैं। ड्राई स्कैल्प भी बाल झड़ने की वजह हो सकती है। बारिश के मौसम में भीगने से लंबे बाल वाली लड़कियों  और महिलाओं के सिर में जुएं हो जाते हैं। उमस और ऑयली स्किन के कारण हेयर पर डस्ट जमा हो जाती है. इसके कारण जूएं की समस्या हो जाती है। वहीं, अगर यह समस्या हो जाए तो इनिशियल स्टेज पर इसे कंट्रोल कर लेना चाहिए। क्योंकि इस वजह से आपको स्कैल्प इंफेक्शन हो सकता है।

MOST USEFULL HAIR CARE TIPS
MOST USEFULL HAIR CARE TIPS अपने बालो को शाइनिंग और मजबूत बनाये रखना है तो इसे जरूर करे ट्राय बहुत फायदेमंद है ये टिप्स

 

बालो को ख़राब होने से बचाने के लिए क्या नहीं करना चाहिए

बारिश का पानी होता है एसिडिक
बारिश के एसिडिक पानी में भीगने और उमस के कारण स्कैल्प ऑयली और चिपचिपी हो जाती है। इसके कारण स्कैल्प में फंगस और बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। इसकी वजह से भी इचिंग और इंफेक्शन हो सकता है।

बालों के लिए बहुत अनहेल्दी है बारिश का पानी
आपको बता दें कि बारिश के पानी का पीएच लेवल हाई होता है। इस वजह से एसिडिक होती है। बारिश का पानी आपके बालों की हेल्थ के लिए बहुत ही अनहेल्दी होता है। ऐसे में धूल और पॉल्यूशन के कारण बालों में चिपचिपाहट हो जाती है। अगर आप कभी बारिश में भीग जाए तो घर आकर सबसे पहले शैंपू से बालों को अच्छी तरह से वॉश करें।

बारिश में बालों को गीला न छोड़ें
बारिश के सीजन में बालों को कभी गीला न छोड़ें अगर बारिश में भीगने के बाद किसी भी वजह से आप शैंपू नहीं कर पाती हैं तो सादे पानी से बालों को धोकर अच्छी तरह से सुखाएं।

माइक्रोफाइबर टॉवल का यूज करें
बालों को सुखाने के लिए आपको माइक्रोफाइबर टॉवल का यूज करना चाहिए। यह पानी को अच्छे से सोख लेता है।  आपको बता दें कि बारिश के मौसम में आपके बाल बेहद ही कमजोर हो जाते हैं इसलिए गीले बालों में कंघी करने से बचना चाहिए।


ALSO READ –

LED BULB VS TUBELIGHT इन दोनों में कौन है बेस्ट और कैसे करता है बिजली की बचत जाने क्या है वजह

ADANI INTERPRISES STOCK MARKET शेयर में ज्यादा गिरावट देखने की मिल रही है अडानी इंटरप्राइजेज का हुआ 15 % शेयर कमजोर

breaking news RBI ON ADANI आरबीआई ने बैंको से मांगी जानकारी अडानी ग्रुप को लेकर ,देना पड़ेगा लोन जाने पूरी बात

LED BULB VS TUBELIGHT इन दोनों में कौन है बेस्ट और कैसे करता है बिजली की बचत जाने क्या है वजह

NEW BUSINESS DESK 2023 जानिए ऐसा बिज़नेस जो आपको कम कीमत में बना सकता है लाखो रूपये का मालिक ,बन जाएंगे लखपति

Leave a Comment