MUKESH AMBANI BUY RANGE ROVER CAR मुकेश अंबानी ने खरीदी इंडिया सबसे ज्यादा महंगी कार जबरदस्त है फीचर,जाने कीमत
MUKESH AMBANI BUY RANGE ROVER CAR
सभी का सपना होता है महंगी गाड़ियों को खरीदने का पर हर कोई इसे नहीं खरीद सकता है। इंडिया में एक सबसे महंगी कार LAND ROVER जिसे हर कोई खरीदना चाहता है ,पर इसे बड़े बड़े लोग ही खरीद पाते है। इस कार को छोटे लोगो से लेकर बड़े बड़े अधिकारियो,व्यापारियों से लेकर पीएम तक सभी इस कार को पसंद करते है। बड़े लोगो की बात की ही है तो एक नाम और आता है जो इंडिया का सबसे बड़े अमीर आदमी में है ,वह है मुकेश अम्बानी।
जी हां हम बात कर रहे है मुकेश अम्बानी की इन्होने सबसे महंगी कार RANGE ROVER को खरीद लिया है। इन्हे यह कार बहुत पसंद आयी। इस नई कार को खरीद कर अपने कार कलेक्शन में जोड़ लिया है। इन्होंने Range Rover का नया जनरेशन लॉन्च होते ही खरीद लिया है। साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही करीब 3000 सीसी का दमदार इंजन भी देखने को मिल जाता है। इस कार में बहुत कुछ देखने को मिलता है।
जानिए इस रेंज रोवर के बारे में
मुकेश अम्बानी को हर को जनता है। यह बहुत बड़े बिज़नेस मैन है। मुकेश अंबानी ने इस कार के दो यूनिट्स खरीदें हैं। मुकेश अम्बानी की दोनों रेंज रोवर मुंबई की सड़को पर दौड़ते हुए नजर आ रही है। इन गाड़ियों को मुंबई के ट्रैफिक में चलाते हुए रिकॉर्ड किया गया है। ये दोनों रेंज रोवर्स का कलर व्हाइट हैं। इन एसयूवी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चलता है कि मुकेश अंबानी के गाड़ियां 3.0 LWB SE डीजल वेरिएंट हैं।
जानिए RANGE ROVER के इंजन के बारे में
इस कार में आपको जबरदस्त इंजन को देखने को मिल जाता है। इसमें 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 350 पीएस की पावर और 700 एनएम के टॉर्क आउटपुट देता है। रेंज रोवर के इस स्पेशल एडिशन में, 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाता है और 4-व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिए चारों व्हील्स को पावर मिलती है। इस एसयूवी में 3.0-लीटर डीज़ल के अलावा, 3.0-लीटर पेट्रोल और 4.4-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प भी हैं। यह जितनी महंगी है उतनी ही दमदार भी है।
जानिए इस कार की क्या है कीमत
इस शानदार कार की कीमत आज हम आपको बताने जा रहे है। कंपनी की इस बेहतरीन लग्जरी कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। लेकिन मुकेश अंबानी ने जो कार खरीदी है उस एक कार कि कीमत करीब 2.57 करोड़ रुपए है। यह कार को कोई आम इंसान नहीं खरीद सकता है।
ALSO READ –
NEW APTERA SOLAR CAR जानिए इस सोलर कार के बारे में जो होंगी सूरज से चार्ज ,होंगे इसमें जबरदस्त फीचर
LED BULB VS TUBELIGHT इन दोनों में कौन है बेस्ट और कैसे करता है बिजली की बचत जाने क्या है वजह