Multibagger Stock:यह ₹4 का शेयर पहुंचा ₹103 के करीब,मालामाल हुए निवेशक,एक लाख को बना दिया 10000000 रुपए

Rate this post

Multibagger Stock:अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं या निवेश करने के बारे में प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. इस खबर में हम आपको एक मल्टीबैगर बैगर रिटर्न देने वाले शेयर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. शेयर बाजार में कोई न कोई शेयर ऐसा कमाल कर जाता है कि इसमें निवेशक की गई छोटी सी रकम भी निवेशक को मालामाल कर देती है. कुछ ऐसा ही कमाल किया है महारत्न कंपनी गेल इंडिया (Gail India) के शेयर ने, जिसने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति (Crorepati) बना दिया.

सरकारी गैस ट्रांसमिशन/मार्केटिंग कंपनी गेल इंडिया के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये अब 1.88 करोड़ रुपये हो गए हैं. महारत्न कंपनी के शेयरों में निवेशकों को इतना तगड़ा रिटर्न, बोनस शेयर के कारण मिला है. बता दें कि कंपनी ने साल 2008 से लेकर अब तक शेयरधारकों को 5 बार बोनस शेयर दिए हैं.

1 लाख रुपये बन गए 1.8 करोड़

गेल इंडिया के शेयर 26 मई, 2000 को बीएसई में 4.38 रुपये पर थे. अगर किसी निलेशक ने उस समय सरकारी कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो अब उसके पास कुल 182640 शेयर होते. कल कंपनी के शेयर 103.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. ऐसे में निवेशक के पास इन शेयरों की कुल वैल्यू 1.88 करोड़ रुपये होती.

8 महीने के हाई पर पहुंचा गेल इंडिया का शेयर

महारत्न कंपनी का शेयर 24 फरवरी, 2023 को इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की दमदार रैली के साथ 103.35 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह सरकारी गैस ट्रांसमिशन/मार्केटिंग कंपनी का 8 महीने का उच्चतम स्तर है. इससे पहले शेयर ने 19 अप्रैल, 2022 को 116 रुपये का 52 हफ्ते का हाई छुआ था. 6 महीने में गेल इंडिया का शेयर लगभग 17 फीसदी और एक साल में 19 फीसदी तक मजबूत हो चुका है. दोपहर 2.10 बजे शेयर 5.05 फीसदी मजबूत होकर 103 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

किस कारोबार से जुड़ी है गेल इंडिया

गेल इंडिया गैस ट्रांसमिशन और ट्रेडिंग, लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी), एलएलच और पेट्रोकेमिकल्स जैसे विभिन्न सेगमेंट्स से जुड़ी गैस यूटिलिटी कंपनी है. वित्त वर्ष 22 के अंत तक कंपनी 14,500 किमी लंबे एक प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क को ऑपरेट करती है. कंपनी की प्रत्यक्ष रूप से और एसोसिएट कंपनियों के जरिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) सेक्टर में भी मौजूदगी है

Leave a Comment