Share Market News

Multibagger Stock:₹64000 को इस कंपनी ने बना दिया एक करोड़,यहां पैसे लगाकर आप बन सकते हैं मालामाल,देखे

5/5 - (3 votes)

Multibagger Stock: एनर्जी और एनवॉयरमेंट सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी थर्मैक्स (Thermax) के शेयर पांच दिनों में 7 फीसदी और तीन महीने में 26 फीसदी चढ़ चुके हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में तो इसने निवेशकों को महज 64 हजार रुपये के निवेश पर फटाफट करोड़पति बना दिया है। अब मार्केट एक्सपर्ट्स इसमें आगे भी तेजी के आसार देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 2790 रुपये का टारगेट (Thermax Target Price) फिक्स किया है जो मौजूदा लेवल से करीब 21 फीसदी अपसाइड है। इसके शेयर आज 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 2302 रुपये (Thermax Share Price) पर बंद हुए हैं।

मल्टीबैगर साबित हुआ है Thermax का शेयर

थर्मैक्स के शेयर 22 मार्च 2002 को 14.70 रुपये के भाव पर थे। अब यह 15560 फीसदी ऊपर 2302 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब हुआ कि थर्मैक्स के शेयरों ने महज 64 हजार रुपये के निवेश पर ही निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। पिछले एक साल के टाइमफ्रेम में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 19 सितंबर 2022 को यह एक साल के हाई 2,678.50 रुपये पर था। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और तीन महीने में ही यह 32 फीसदी फिसलकर 23 दिसंबर 2022 को एक साल के निचले स्तर 1830.35 रुपये पर आ गया। हालांकि इसमें फिर खरीदारी बढ़ी और इस निचले स्तर से यह 26 फीसदी रिकवर हो चुका है।

अब आगे क्या है रुझान

थर्मैक्स ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में विस्तार कर रही है। इसका 74 फीसदी ऑर्डर बुक ग्रीन एनर्जी बिजनेस का है। मैनेजमेंट के मुताबिक 250-300 करोड़ रुपये से अधिक के बड़े ऑर्डर घट रहे हैं, लेकिन कंपनी को भरोसा है कि छोटे और मीडियम साइज के ऑर्डर्स के जरिए लॉन्ग टर्म में इसमें इनफ्लो ग्रोथ शानदार बना रहेगा। थर्मैक्स के बिजनेस का मजबूत पॉइंट अब तक निजी सेक्टर की कैपिटल एक्सपेंडिचर रहा है और अब इसमें भी तेजी आ रही है तो थर्मैक्स को इससे सपोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज बिजनेस को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। यह एक डेट-फ्री कंपनी है। इसका वर्किंग कैपिटल साइकिल कम है और बैलेंस शीट भी हेल्दी है। ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने 2790 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button