Multibagger Stocks:मंदी के दौर में भी इस प्लास्टिक कंपनी के शेयर में दिखा जबरदस्त उछाल,12% तक चढ़ा शेयर

Rate this post

Multibagger Stocks: शेयर बाजार आज, यानी शुक्रवार 24 फरवरी को लगातार छठवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि इस गिरते बाजार में भी एमपीएल प्लास्टिक्स (MPL Plastics) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के अंत में एमपीएल प्लास्टिक्स के शेयर आज बीएसई पर 12.38% फीसदी की तेजी के 17.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके साथ यह शेयर मल्टीबैगर बन गया है, जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 103% का रिटर्न दिया है।

MPL Plastics के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक महीने में इसका शेयर करीब 18.56 फीसदी बढ़ा है। वहीं पिछले 6 महीने में इसका शेयर करीब 31.88 फीसदी बढ़ा है।

MPL Plastics, एक स्मॉलकैप प्लास्टिक कंपनी है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 21.56 करोड़ रुपये पर है। इसका 52 हफ्तो का उच्चतम स्तर 22.06 रुपये है, जबकि इसका निचला स्तर 5.54 रुपये है। कंपनी के शेयर इस समय 0.24 के पीई रेशियो पर कारोबार कर रहे हैं।

यह कंपनी मिल्टन के ब्रांडनेम के साथ कारोबार करती है। यह देश के संगठिन प्लास्टिक इंडस्ट्री के सबसे पुराने ब्रांड में से एक हैं। कंपनी ने अपने कारोबार की शुरुआत 1972 में की थी और इसके पास पुणे और सिलवासा में आधुनिक प्लांट हैं। शुरुआत में कंपनी टंबलर, मग, बॉक्स और केसेज जैसे प्रोडक्ट्स को बनाती थी।

Leave a Comment