Multibagger Stock : शेयर बाजार में बड़े-बड़े फन्ने खां पिट जाते हैं, फिर चाहे वो स्टॉक हों या आदमी. यहां छोटे-छोटे शेयर चढ़कर हजारों रुपये की कीमत तक पहुंच जाते हैं और हजारों रुपये के शेयर दहाई के आंकड़े में भी सिमट जाते हैं. हमारे सामने ताजा उदाहरण यस बैंक का शेयर (Yes Bank Share) है. तो इस ‘मायावी दुनिया’ में कब क्या हो जाए, कहना मुश्किल है. शेयर बाजार बाहरी फैक्टर्स से काफी प्रभावित रहता है. आज जिस शेयर की दुखभरी कहानी हम आपको बता रहे हैं, वह अपने आप में खास है. लगभग 2 साल पहले केवल 35 रुपये से चलकर 3,000 को पार कर आसमां छू लेना, और फिर सरकार के एक ही फैसले से धरातल पर आ जाना इस शेयर की दास्तां है. हम बात कर रहे हैं EKI एनर्जी के शेयर की.
अन्य बड़ी कंपनियों को कार्बन क्रेडिट देने वाली कंपनी EKI एनर्जी के शेयर कल गुरुवार (23 फरवरी) को 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर बंद हुआ था. आज शुक्रवार को भी यह 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर है. इससे पहले 4 दिन तक लगातार 10-10 फीसदी के अपर सर्किट लगाए थे और 4 ही दिनों में इसमें 58 फीसदी का उछाल आया था. मतलब इसमें जबरदस्त उठापटक चल रही है. फिलहाल यह अपने उच्चतम प्राइस से अभी भी काफी गिरा हुआ है. यह स्टॉक अप्रैल 2021 में 35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके बाद तेजी से बढ़ते हुए यह शेयर जनवरी 2022 में 3,150 रुपये पर पहुंच गया. आज इसकी कीमत 749.85 रुपये है. पिछले सप्ताह इसने 511 रुपये का लो (Low) लगाया था.
इसके शेयरों में गिरावट का कारण एक सरकारी कदम है. दरअसल, केंद्र सरकार ने पेरिस एग्रीमेंट के तहत उन गतिविधियों की एक सूची बना ली है जिन्हें कार्बन क्रेडिट सेलिंग के समय ध्यान में रखा जाएगा. इस शेयर में पिछले हफ्ते तेज गिरावट दिखी थी. तब कंपनी के नए ऑडिटर ने वित्त में गड़बड़ियों की ओर इशारा किया था.
निवेशकों को दिया भर-भरकर रिटर्न
यह शेयर 7 अप्रैल 2021 को 147 रुपये पर लिस्ट हुआ था. 6 जुलाई को ये शेयर 2964 तक पहुंच गया. इसके बाद शेयर ने 3150 रुपये का भी स्तर छुआ. हालांकि, उसके बाद इसमें गिरावट शुरू हुई. इसके पीछे सरकार का कार्बन क्रेडिट सेलिंग से संबंधित फैसला ही था. 17 फरवरी 2023 को EKI Energy ने 511.95 का लो बनाया. गौरतलब है कि 17 फरवरी को ही यह 9.99% उछलकर 625 पार बंद भी हुआ. आपको बता दें कि ये बीएसई एसएमई की पहली कंपनी थी जिसने 1 अरब डॉलर का मूल्यांकन छुआ था. जनवरी 2022 में ये शेयर 9,903 रुपये पर पहुंच गया था. इस लिस्टिंग से इस दौरान तक शेयर ने 600 गुना से अधिक का मुनाफा करा दिया था.
क्या करती है कंपनी?
2011 में शुरू हुई EKI Energy Services भारत में कार्बन क्रेडिट (Carbon credit) इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक है. यह कंपनी जलवायु परिवर्तन सलाहकार (Climate change advisory), कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग (Carbon credits trading), बिजनेस एक्सीलेंस एडवाइजरी (Business excellence advisory) और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी ऑडिट (Electrical safety audits) में सेवाएं प्रदान करती है. हालांकि इसका मुख्य बिजनेस कार्बन क्रेडिट की ट्रेडिंग (Trading of carbon credits) कराना है.