Multibagger Stock: लोहे का अयस्क निकालने वाली दिग्गज कंपनी एनएमडीसी एक महीने में सात फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। हालांकि पिछले दो दिनों में यह तीन फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। लॉन्ग टर्म में तो इसने महज 41 हजार रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। अब आगे की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्टील की बढ़ती मांग के चलते यह 155 रुपये तक पहुंच सकता है यानी मौजूदा लेवल पर निवेश कर 36 मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 3.06 फीसदी के उछाल के साथ 114.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।
NMDC पर एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव
एनएमडीसी एक नवरत्न कंपनी है और देश में लोहे का अयस्क निकालने वाली इकलौती कंपनी है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 4.2 करोड़ टन लौह अयस्क का प्रोडक्शन किया था जिसमें से 4.1 करोड़ टन की बिक्री हुई। अब कंपनी का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष 2024 तक 5 करोड़ टन उत्पादन और फिर मीडियम टर्म में इसे 7-7.5 करोड़ टन ले जाने की है।
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-23 में इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन 34.3 फीसदी और वित्त वर्ष 2023-24 में 35.5 फीसदी रह सकता है। इन सब वजहों से आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे 140 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। वहीं एक और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेश के लिए 155 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक स्टील की बढ़ती डिमांड, जीरो एक्सपोर्ट ड्यूटी और स्टील कारोबार में कोई ओवरहैंग नहीं होने के चलते एनएमडीसी की ग्रोथ के शानदार मौके हैं।
41 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति
एनएमडीसी के शेयर 2 फरवरी 2001 को महज 47 पैसे में मिल रहे थे। अब यह 244 गुना ऊपर 114.50 रुपये के भाव पर है यानी कि इसमें महज 41 हजार रुपये के निवेश ने निवेशकों को 22 साल में करोड़पति बना दिया। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 11 अप्रैल 2022 को यह 143.13 रुपये के भाव पर था जो एक साल का ऊंचा स्तर है।
इसके बाद अगले तीन महीने में ही यह 43 फीसदी टूटकर 15 जुलाई 2022 को 81.27 रुपये के भाव पर आ गया जो एक साल का निचला स्तर है। हालांकि फिर इसमें खरीदारी का रुझान लौटा और अब तक 41 फीसदी रिकवर हो चुका है। हालांकि अभी भी यह एक साल के हाई से 20 फीसदी डाउनसाइड है।