Multibagger Stock:इस फरमा कंपनी ने एक झटके में बना दिया कोरोड़पति,आप भी लगा सकते है दाव,जाने यहां

Rate this post

Multibagger Stock: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा  के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में गिरावट रही। हालांकि लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को बहुत जल्द करोड़पति बनाया है। अब एक्सपर्ट इसमें आगे भी तेजी के आसार देख रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अजंता फार्मा के शेयर मौजूदा लेवल से अभी 16 फीसदी और चढ़ सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.69 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1210.75 रुपये के भाव (Ajanta Pharma Share Price) पर बंद हुए हैं। इसका मार्केट कैप 15,512.75 करोड़ रुपये है।

Ajanta Pharma पर एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे दांव

अजंता फार्मा ने 2-3 साल में अपनी प्रॉफिटेबिलिटी सुधारने के लिए कोशिशें बढ़ा रही है। भारत समेत एशिया और अफ्रीका में ब्रांडेड जेनेरिक्स के मामले में यह तेजी से आगे बढ़ रही है। हालांकि अमेरिका में अप्रूवल में देरी के चलते जेनेरिक्स की ग्रोथ नियर टर्म में सुस्त रह सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अजंता फार्मा की कमाई वित्त वर्ष 2023-25 में 15 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ सकती है जबकि इस वित्त वर्ष 2023 में यह सालाना आधार पर 4 फीसदी गिर सकती है।

अप्रैल-दिसंबर 2022 में कच्चे माल की ऊंची लागत और ऑपरेटिंग डीलीवरेज के चलते अजंता फार्मा का मार्जिन रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया था लेकिन अब स्थितियां बदल रही हैं। वित्त वर्ष 2024 से मार्जिन में रिकवरी दिखेगी। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1410 रुपये पर टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

मल्टीबैगर साबित हुई है अजंता फार्मा

अजंता फार्मा के शेयर 29 जनवरी 2010 को 12.14 रुपये के भाव पर थे। अब यह 1425.80 रुपये पर है यानी कि निवेशकों के अजंता फार्मा में एक लाख रुपये 13 साल में ही एक करोड़ रुपये बन गए। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 11 मई 2022 को यह 1062.73 रुपये के भाव पर था जो एक साल का निचला स्तर है।

इसके बाद अगले चार महीने में ही यह 34 फीसदी उछलकर 9 सितंबर 2022 को 1425.80 रुपये पर पहुंच गया जो एक साल का निचला स्तर है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और एक साल के हाई से अब तक यह 15 फीसदी फिसल चुका है। एक्सपर्ट के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह अभी 16 फीसदी रिकवर हो सकता है।

Leave a Comment