Multibagger Stock:इस कंपनी के शेयर ने चंद दिनों में निवेशकों को बना दिया करोड़पति,अभी भी है कमाई का मौका,देखे यहां
Multibagger Stock: शॉक एब्जॉर्बर्स, स्ट्रट्स और फ्रंट फोर्क्स जैसे राइड कंट्रोल प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी गैब्रियल इंडिया (Gabriel India) ने निवशकों की जबरदस्त कमाई कराई है। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। गैब्रिएल के शेयर इस साल 22 फीसदी कमजोर हुए हैं लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे निवेश के मौके पर देखना चाहिए और यह मौजूदा लेवल से 17 फीसदी ऊपर चढ़ सकता है। इसके शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 3.68 फीसदी चढ़कर 147.90 रुपये के भाव (Gabriel India Share Price) पर बंद हुए थे। इसका फुल मार्केट कैप 2124.49 करोड़ रुपये है।
मल्टीबैगर साबित हुआ है Gabriel India
गैब्रिएल के शेयर 2 नवंबर 2001 को 1.35 रुपये के भाव पर थे और अब यह 147.90 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि गैब्रिएल के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश करीब 21 साल में 1.10 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं कि गैब्रिएल के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि कम समय में भी इसने शानदार रिटर्न दिया है।
पिछले साल 12 मई 2022 को यह 102.45 रुपये के भाव पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद छह महीने में ही यह 96 फीसदी चढ़कर 29 नवंबर 2022 को 200.65 रुपये पर पहुंच गया जो पिछले पांच साल का हाई लेवल है। शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से अब तक यह 26 फीसदी से ज्यादा फिसल चुका है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब इसमें तेजी देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज ने क्यों दी खरीदारी की रेटिंग
दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी के टोटल सेल्स में ईवी की हिस्सेदारी 9 फीसदी रही जो सालाना आधार पर 3 फीसदी अधिक रहा। ईवी में इसका मार्केट शेयर 60 फीसदी है और इसके ग्राहक ओला, एथर, टीवीएस, एम्पियर और ओकिनावा हैं। डच ट्रक और ई-बाईसाइकिल से इसे जो ऑर्डर मिले हैं, उससे कंपनी की वैश्विक स्तर पर मौजूदगी और मजबूत होगी। यूटिलिटी व्हीकल्स के लिए कंपनी को नए ऑर्डर्स मिले हैं जो सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़ रहा है और कंपनी की इस कैटेगरी में 33 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी है।
बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और प्राइक हाइक के दम पर इसका रेवेन्यू दिसंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़ गया। आफ्टरमार्केट सेल्स में लगातार ग्रोथ और एक्सपोर्ट मार्केट में मजबूत ग्रोथ से इसे सपोर्ट मिला। ऑर्डर बैक लॉग और नए प्रोडक्ट्स से इसके मजबूत रेवेन्यू मिक्स को सपोर्ट मिला। अब वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 में मजबूत अर्निंग्स ग्रोथ के आसार को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म जियोजीत बीएनपी पारिबास ने इसमें निवेश के लिए 173 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।