Multibagger Share:8 पैसे का यह शेयर हुआ ₹80 का, ₹100000 बन गए करोड़ों,आप भी लगाएं यहा दाव

Rate this post

Multibagger Stock: आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक (Penny stock) के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। यह शेयर संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International Ltd) का है। कंपनी के शेयर आज 80.40 रुपये पर बंद हुए हैं। इसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को लगभग 1 लाख पर्सेंट से ज्यादा का मुनाफा दिया है।

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल शेयर प्राइस हिस्ट्री
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, 23 साल में यह शेयर 100,400% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 8 पैसे से बढ़कर 80.40 रुपये तक पहुंच गया।

 

यानी अगर किसी निवेशक ने इसमें 23 साल पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे अब तक 10 करोड़ रुपये का मुनाफ हो गया होता। हालांकि, पिछले पांच साल में यह शेयर 43.27% लुढ़का है। वहीं, पिछले पिछले एक साल में 27 पर्सेंट से ज्यादा गिर गया है। इस साल YTD में यह शेयर लगभग 10% तक गिरा है।

10 thoughts on “Multibagger Share:8 पैसे का यह शेयर हुआ ₹80 का, ₹100000 बन गए करोड़ों,आप भी लगाएं यहा दाव”

Leave a Comment