Mutual Fund :एसेट मैनेजमेंट कंपनी जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड डेट सेगमेंट में कॉरपोरेट बॉन्ड फंड की नई स्कीम लेकर आया है. जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड ने जेएम कॉरपोरेट बॉन्ड फंड लॉन्च किया है. स्कीम का मकसद AA+ और उससे ज्यादा के रेटेड कॉरपोरेट बॉन्ड में निवेश के जरिए इनकम जेनरेट करना है.
इसमें यील्ड, सेफ्टी और लिक्विडिटी को बनाए रखना है. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. यानी, इसमें निवेशक जब चाहे पैसा निकाल सकता है. यह NFO 6 मार्च 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. 20 मार्च 2023 को एनएफओ बंद होगा.
₹5,000 से शुरू कर सकते हैं निवेश
JM म्यूचुअल फंड के मुताबिक, जेएम कॉरपोरेट बॉन्ड फंड में मिनिमम 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसके बाद किसी भी मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. यह एक डेट स्कीम (Corporate Bond Fund) है. इस ओपन-एंडेड स्कीम में मॉडरेट रिस्क के साथ बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है. इस स्कीम का बेंच मार्क CRISIL Corporate Bond Fund BIII Index है. यह स्कीम दोबारा से खरीद-बिक्री के लिए 4 अप्रैल 2023 से खुल जाएगी.
किसे करना चाहिए निवेश
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, ऐसे निवेशक जो शॉर्ट टू मीडियम टर्म में इनकम चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस एनएफओ में निवेशकों को AA+ और इससे ज्यादा के रेटेड कॉरपोरेट बॉन्ड में आक्रामक तरीके से निवेश का मौका मिलेगा.
फंड हाउस का कहना है कि अगर निवेशकों को प्रोडक्ट को लेकर किसी तरह का संदेह हो तो उन्हें अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श करना चाहिए. NFO के दौरान प्रोडक्ट लेबलिंग योजना की विशेषताओं या मॉडल पोर्टफोलियो के आंतरिक मूल्यांकन पर आधारित है और जब वास्तविक निवेश किया जाता है तो यह एनएफओ के बाद भिन्न हो सकता है.