NEW APTERA SOLAR CAR जानिए इस सोलर कार के बारे में जो होंगी सूरज से चार्ज ,होंगे इसमें जबरदस्त फीचर
NEW APTERA SOLAR CAR
भारत में कई बेहतरीन कार मौजूद है ,जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हर साल नयी गाड़ियों को लॉन्च किया जाता है जो एक से बढ़कर होती है और लोग उसे पसंद भी करते है। ऐसी ही एक शानदार कार मार्केट में आ सकती है ,जिसे देख कर हर कोई उस कार को देखते ही रह जायेगा। अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी APTERA ने हाल ही में अपनी एक जबरदस्त कार पेश की है।इस कार में जबदस्त रेंज भी देखने को मिलेगी। और इस कार में आपको बेहतरीन फीचर भी देखने को मिलेंगे।
इस सोलर कार के बारे जानकारी
इस Aptera ने नई सोलर ईवी का लॉन्च एडिशन पेश किया है। यह कार 2 सीटर सोलर ईवी है, जिसका प्रोडक्शन 2023 के अंत तक चालू होने की संभावना है। आने वाली इलेक्ट्रिक कार सूरज की रोशनी से चार्ज होगी। एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 643 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह कार देखने में बहुत शानदार और आकर्षित होंगी।
इस सोलर कार के फीचर
कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी प्रदान कराए हैं। इसमें दो सीट दी गई हैं। इसके अलावा सेमीसर्कुलर योक स्टीयरिंग व्हील, बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल रियर व्यू और साइड मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें सामान रखने के लिए 32 क्यूबिक फीट का स्पेस मिलेगा, जो होंडा सिविक से दोगुना है। कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। साथ ही इस कार के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में भी कंपनी ने कोई जानकारी अभी नहीं दी है।
NEW APTERA SOLAR CAR जानिए इस सोलर कार के बारे में जो होंगी सूरज से चार्ज ,होंगे इसमें जबरदस्त फीचर