NEW TASTY PIZZA RECIPE इतना सरल और आसान रेसिपी आपने कही नहीं देखि होंगी पिज़्ज़ा की तो देखे कैसे बनाया जाता है इतना टेस्टी पिज़्जा
NEW TASTY PIZZA RECIPE
आज कल बच्चो को पिज़्ज़ा बर्गर चीजे ज्यादा मात्रा में पसंद आती है। आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी के बारे मे बताने वाले है जो आप भी घर में आसानी से बना कर बच्चो को खुश कर सकते है। आज कल पिज़्ज़ा को भी लोग अलग अलग तरीको से बनाने लग गए है। आज कल नार्मल पिज़्ज़ा की जगह पर ब्रेड वाला पिज़्ज़ा लोग खाना बनाना ज्यादा पसंद कर रहे है। आप भी अपने घर पर पिज़्ज़ा बनाकर ट्राई कर सकते है। आप हमारे लेख में देखे बन पिज़्ज़ा की रेसिपी कैसे बनाते है।
STUFFED BUN PIZZA RECIPE
आज के दौर में हर कोई पिज़्ज़ा खाने का शौकीन हैं। बच्चे हो या बड़े सभी को पिज़्ज़ा ने अपनी और आकर्षित करके रखा हुआ है। आज के समय में व्यक्ति ज्यादातर ऑनलाइन पिज़्ज़ा बुला लेते है। लेकिन आप भी बहार का पिज़्ज़ा खा खा के बोर हो गए है तो आप भी अपने घर पर एक बार इस रेसिपी की जरूर टॉय करे। इस पिज़्ज़ा को बनाने में ज्यादा कोई सामान की आवस्यकता नहीं पड़ती है। देखिये घर में बन पिज़्ज़ा बनाने की पूरी विधि –
बन पिज़्ज़ा रेसिपी सामग्रियां :-बन पिज़्ज़ा के लिए निचे दी गई सामग्रियां की जरुरत पड़ेंगी
1 बन
2 प्याज
3 शिमला मिर्च
4 स्वीट कॉर्न
5 टमाटर
6 पिज़्ज़ा सॉस
7 चीज क्यूब्स
8 चीज स्लाइस
9 चीज फ्लेक्स
10 नमक
11 बटर
12 ऑरिगेनो
बनाने की विधि :-
आपको सबसे पहले बन लेना है,अब उस बन को बीच से खली करे और एक तरफ रख दे। स्टफिंग को तैयार करनेके लिए आप प्याज शिमला मिर्च और टमाटर को बारीक़ काट ले। अब स्वीट कॉर्न को उबाल कर तैयार कर ले। अब एक खली बाऊल में सब चीजों को बॉल में ले और इसमें चीली फ्लैक्स ऑरिगेनो नमक और पिज़्ज़ा सॉस दाल दे। फिर इनसब सामग्रियों अच्छे से मिलाये। और इसे बनाने के लिए बन में चीज के स्लाइस डाल दे। और फिर सब सब्जियों की स्टफिंग को बन के अंदर डाले।
इसके ऊपर से चीज को ग्रेड करके डाले। अब बन को ओवन में बेक करे या तवे पर रखकर सेक ले। इसे और भी ज्यादा अच्छा बनाने के लिए आपको इसकी स्टॉफिंग में चीज और मेयोनीज अलग से डाल सकते हो। साथ मे अपनी इच्छा से पिज़्ज़ा की टॉपिंग भी कर सकते है। आपको टेस्टी बन पिज़्ज़ा रेडी है।