Patanjali Foods Share:पतंजलि फूड के शेयर में हुआ एकाएक हुई तेजी से बढ़ोतरी,मार्केट कैप बढ़कर एकाएक 3405 करोड़ हुआ

Rate this post

Patanjali Foods Share Price: अदानी सहित कई शेयरों में भारी गिरावट हो रहा है वहीं दूसरी तरफ खुशी देने वाली एक खबर सामने आई है. पतंजलि के शेयर में काफी ज्यादा उछाल देखने को मिला है जिसके बाद लोगों के चेहरे पर एक बार फिर से राहत देखने को मिल रही है.

जिसके बाद से इसमें 865 रुपये की गिरावट देखने को मिली. बीते 8 ट्रेडिंग सेशन में शेयर 30 फीसदी नीचे तक जा गिरा. अब इसमें तेजी लौटती दिख रही है. सोमवार को एनएसई और बीएसई में 4 लाख के पंतजलि फूड्स शेयर्स की ट्रेडिंग सामने आई. इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 34,025 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

सोमवार को कंपनी के शेयर ₹880 पर खुले और ₹948 के उच्च स्तर को छुआ. कंपनी का शेयर शुक्रवार को बंद हुए ₹906.80 से 3.55% बढ़कर ₹939 पर ट्रेड कर रहा था. पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने 25 जनवरी को दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 269.19 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की.

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 6280.46 करोड़ रुपये की तुलना में परिचालन से राजस्व 26 प्रतिशत बढ़कर 7926.64 करोड़ रुपये हो गया. दिसंबर 2022 की तिमाही आय की घोषणा के बाद से कंपनी का शेयर 25 फीसदी नीचे है. स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर ₹1,495 से 40 प्रतिशत नीचे है, जो सितंबर 2022 में हिट हुआ था. इसने अप्रैल 2022 में ₹706 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छू लिया था.

बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया का अधिग्रहण कर इसका नाम बदलकर पतंजलि फूड कर दिया था. इसने अपने एफएमसीजी कारोबार का खाद्य तेल कंपनी में विलय कर दिया था. इस मर्जर के बाद रूचि सोया एनएसई के शेयर लगभग 8 प्रतिशत चढ़ गए थे. बीएसई पर यह अब तक के 7.84 प्रतिशत ऊपर 1,168 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया. बीते साल 31 मार्च तक रुचि सोया में पतंजलि आयुर्वेद की 39.37 फीसदी हिस्सेदारी थी.

Leave a Comment