Petrol-Diesel Price:आज पेट्रोल डीजल की कीमतों मे हुई भारी कमी,जानिए MP सहित अन्य राज्यों मे पेट्रोल का ताज़ा रेट

Rate this post

Petrol-Diesel Rates Today 5 Feb 2023: भारतीय तेल कंपनियों ने आज  के लिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां कच्चे तेल (Crude Oil) के भाव में गिरावट देखने को मिली है तो वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया और कीमतें स्थिर हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं. हालांकि, कुछ शहरों में ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और अन्य कारणों की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

भगवंत मान सरकार ने लगाया टैक्स

पंजाब सरकार ने बीते दिन यानी शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 90 पैसे का सेस लगाया है. इसके चलते पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो जाएगा.

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल के दाम
देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.

Leave a Comment