REDMI 12 SMARTPHONE सबसे ज्यादा चलने वाला स्मार्टफोन अब आ रहा है और भी सस्ते दामों में जल्द ख़रीदे

Rate this post

REDMI 12 SMARTPHONE सबसे ज्यादा चलने वाला स्मार्टफोन अब आ रहा है और भी सस्ते दामों में जल्द ख़रीदे

REDMI 12 SMARTPHONE

रेडमी आ रहा है बहुत ही सस्ते और अच्छे दामों में।,क्योकि XIAOMI कंपनी आपके लिए लायी है एक ऑफर वो भी बेहतर छूट के साथ। इसका लुक बहुत ही शानदार और आकर्षित है जिसे देख कर आपका मन इसे लेने के लिए मजबूर हो जायेगा। आपको इसे खरीदने के लिए ज्यादा रूपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि इसके फीचर्स, स्पेक्स एकदम धांसू दिए हैं और ये आपके बजट में भी फिट बैठेगा।

redmi note 12 pro
REDMI 12 SMARTPHONE

REDMI 12 SMARTPHONE के फीचर और स्पेसिफिकेशन

इस फोन के कैमरा क्वालिटी के लिए इसमें  ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप मिलता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल के OIS सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा शामिल किया है। वहीं सेल्फी खींचने के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में आप ग्राहकों को 6.67 इंच की फुल-एचडी ओलेड डिस्प्ले मिलती है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही इसमें 240Hz का टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 Soc का प्रोसेसर भी दिया गया है। जिसमें आपको 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा फोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। जो 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि ये फोन को 19 मिनट के अंदर ही आपके हैंडसेट को फुल चार्ज कर देती है। फोन कनेक्टिविटी के लिए इस मोबाइल में Wi-Fi, bluetooth, GPS, Radio आदि जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

maxresdefault 3
REDMI 12 SMARTPHONE

जानिए REDMI 12 SMARTPHONE पर कितना है छूट

इस फ़ोन की मांग मार्केट में काफी है। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसकी असल कीमत 79,999 हजार रुपए हैं। जिसे 30 प्रतिशत की छूट के बाद 59,999 रूपये में उपलब्ध किया गया है। लेकिन इस फोन पर पुराने और मौजूदा स्मार्टफोन के बदले 26,050 रूपये का exchange offer भी मिल रहा है। वहीं इसके अलावा ग्राहकों को 8 हजार का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इन ऑफर्स का लाभ उठाने के बाद ये हैंडसेट आपको महज 32 हजार रुपए तक की खरीद में मिल रहा हैं। आप भी जल्दी कीजिये और उठाये इस दमदार ऑफर का फायदा।

redmi note 12 pro 1672751866
REDMI 12 SMARTPHONE

 

Top 5 Debit Card In HDFC Bank In India 2023

REDMI 12 SMARTPHONE सबसे ज्यादा चलने वाला स्मार्टफोन अब आ रहा है और भी सस्ते दामों में जल्द ख़रीदे

Leave a Comment