SAWADHAN THESE 5 APP अगर आपके फ़ोन में है ये 5 एप्प तो हो सकता है आपको खतरा,तुरंत करे इसे डिलीट नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद
SAWADHAN THESE 5 APP
सभी के मोबाइल में ढेरो एप्प होते है। और कुछ लोगो को आदत होती है नए aplication को डाउनलोड करके उसे ट्राय करने की तो आज ही आपको ये आदत छोड़ना होंगा नहीं तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि इससे आपका मोबाइल खाली भी हो सकता है। वहीं इस समय बाजार में पांच ऐसे एप चल रहे हैं जो कि लोगों के स्मार्टफोन से डाटा के साथ ही पैसा भी उड़ा ले रहे हैं। इसलिए कभी भी किसी भी बातों में आकर कोई एप न डाउनलोड करें वरना आपका सारा पैसा हैकर उड़ा ले जाएगा। अगर आपको अपना पैसा सुरक्षित रखना है तो आप इन एप्प को कभी डाउनलोड न करे।
सुचना के अनुसार हम आपको उन 5 ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां हैकर्स ने डाका डाल रखा है और वो यूजर्स को आसानी से टारगेट कर रहे हैं। स्कैम के जरिए यूजर्स अकाउंट नंबर, लॉगिन आईडी की जानकारी हासिल कर ली जाती है। ऐसे में इन ऐप्स से सावधान रहने की जरूरत है। आइये जानते की वो कौन से 5 एप्प है जिससे हमें दूर रहना है।
ये एप्प कभी ना खोलिये –
1. Manager Small Lite
2. My Finances Tracker
3. Zetter Authentiction
4. Codice Fiscale 2022
5. Recover Audio