खुशखबरी : बेहद कम इंटरेस्ट पर दे रहा है होम लोन दे रहा है SBI, जल्द करें अप्लाई

Rate this post

SBI Home Loan Rate: देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को कम दरों पर होम लोन ऑफर कर रहा है। फेस्टिव ऑफर के बाद एसबीआई ने अब कैंपेन रेट्स (‘campaign rates’) के नाम से नया ऑफर शुरू किया है। नए ऑफर के तहत होम लोन का ब्याज 0.30 फीसदी से लेकर 0.40 फीसदी तक कम ऑफर किया जा रहा है। होम लोन इंटरेस्ट पर बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

ये ऑफर ग्राहकों को 31 मार्च 2023 तक मिलेगा। यानी, 31 मार्च तक होम लोन लेने वाले ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन मिलेगा। हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

होम लोन की दरें

एसबीआई नए ऑफर के तहत ग्राहकों को नियमित होम लोन पर 8.60% का ब्याज ऑफर कर रहा है। एसबीआई होम लोन की ब्याज दरों पर 0.30 फीसदी से लेकर 0.40 फीसदी तक की छूट दे रहा है। आपको कितनी छूट मिलेगी ये आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। ये छूट 700 से लेकर 800 क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को दी जाएगी। कैंपेन रेट्स के तहत 8.90 फीसदी का लोन ग्राहकों को 8.60 फीसदी पर ऑफर किया जा रहा है। ये 0.30 फीसदी की छूट 800 या उससे ऊपर के क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को मिल रही है।

इतनी मिलेगी छूट

बैंक 750 के क्रेडिट स्कोर पर 40 बीपीएस की छूट ऑफर कर रहा है। 750 – 799 और 700 -749 क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को क्रमशः 9% और 9.10% की दर की जगह 8.60% और 8.70% तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है। अगर किसी सिबिल पर कोई स्कोर नहीं है तो उसे 9.10 फीसदी की जगह 8.80 फीसदी पर लोन ऑफर किया जा रहा है।

केंपेन रेट्स

650 – 699 के क्रेडिट स्कोर पर होम लोन की दरें 9.20% ही रहेंगी। उनके लिए लोन की दरों में कोई भी बदलाव नहीं होगा। 550 – 649 के स्कोर पर दरें भी 9.20% पर रहेगी। कैंपेन रेट्स के तहत अधिकतम ब्याज 9 फीसदी है। ये दर 9.30 फीसदी है कैंपेन रेट्स में यह कम पर मिल रहा है। ये दर 800 से अधिक या उसके बराबर के स्कोर पर 9% है। जबकि 750-799 के स्कोर पर यह दर 9.40% से 9.10% कर दी है।

Leave a Comment