Share Market:शेयर बाजार में जहां आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई थी वहीं एक बार शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में 242 अंक की तेजी के साथ 61275 पर बंद हुआ तो निफ्टी 86 अंक ऊपर 18015 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने 61352 की ऊंचाई को छुआ तो 60,750 के निचले स्तर को छुआ. इसके साथ ही निफ्टी ने जहां 17896 से शुरुआत की थी तो 18,034 के उच्च स्तर को छुआ और एक बार 17,853 के निचले स्तर को भी छूकर वापसी की.
बता दें कि वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 225.95 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 60,806.31 अंक पर आ गया था.
एनएसई का निफ्टी भी 54.50 अंक के नुकसान के साथ 17,875.35 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से आठ को छोड़कर बाकी सभी के शेयर नुकसान में दिखाई दिए थे. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और मारुति सुजुकी भी शामिल रहे.